ईद (Eid 2020) के इस खास मौके पर सलमान खान (Salman Khan) का नया सॉन्ग ‘भाई भाई (Bhai Bhai Song)’ रिलीज हुआ है। इस गाने में एक्टर ने अपनी आवाज दी है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैन्स सलमान खान के गाने की काफी तारीफ कर रहे है। जिसके चलते उनका यह नया सॉन्ग काफी तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें, लॉकडाउन के दौरान सलमान खान के दो गाने रिलीज हुए हैं। इनमें एक में सलमान जैकलीन फर्नांडिस के साथ ‘तेरे बिना (Tere Bina Song)’ सॉन्ग में नजर आए थे।
इसके अलावा सलमान खान (Salman Khan) का कुछ समय पहले कोरोनावायरस पर ‘प्यार करोना (Pyar Karona)’ सॉन्ग रिलीज किया था। भाईजान ने इन गानों पर अपनी आवाज देकर तहलका मचा दिया है। ये दोनों ही गाने लोगों को खूब पसंद आए थे।
बता दें, कि सलमान खान लॉकडाउन के शुरूआती समय से ही अपने पनवेल वाले फार्महाउस पर रहकर समय बिता रहे हैं। ऐसे में एक्टर अकसर सोशल मीडिया पर अपने वीडियो के जरिए फैन्स के साथ जुड़ते हैं. वहीं, सलमान खान लॉकडाउन से प्रभावित लोगों की भी काफी मदद कर रहे हैं।