सलमान की बहन हुई बेहोश:
बता दें कि भाई सलमान को जमानत मिलेगी या नहीं इस टेंशन की वजह से उनकी बहन अलवीरा को कोर्ट में चक्कर आ गया था और वह बेहोश हो गई थी। सलमान की दोनों बहनें अर्पिता और अलवीरा उनके बेहद करीब हैं। सलमान को जमानत मिलने के फैसले को सुनकर दोनों के चेहरे पर मुस्कान आ गई। वहीं उनके करोड़ों फैंस के चेहरे भी खिल उठे।
5 साल की हुई सजा:
जोधपुर के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने काला हिरण शिकार प्रकरण में सलमान खान को पांच साल की सजा के साथ ही दस हजार रुपए जुर्माने भरने का आदेश दिया हैै। इसके बाद सलमान ने जमानत के लिए अपील की। जमानत की सुनवाई पहले शुक्रवार को होनी थी, लेकिन उसे शनिवार तक के लिए टाल दिया गया था।
इस शर्त पर मिली जमानत:
डिस्ट्रिक जज कोर्ट के आदेश पर ट्रायल कोर्ट का रिकॉर्ड पेश किया गया। इसको देखकर सरकारी वकील पोकरराम विश्नोई ने जमानत का विरोध करते हुए कहा, ‘ ये एक बेजुबान जीव के शिकार का मामला है और इसमें जमानत नहीं दी जानी चाहिए।’ वहीं सलमान के वकील महेश बोड़ा ने कहा, ‘हम सभी शर्त मानने को तैयार हैं और अब तक सलमान ने सभी शर्तों का पालन किया है। इसी वजह से जमानत दी जानी चाहिए।’
बापू ने दिया था आशीर्वाद:
सलमान खान के साथ जोधपुर जेल में बंद आसाराम बापू का शुक्रवार को 82वां जन्मदिन था। जिस पर सलमान ने उनको जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा ‘हेप्पी बर्थ डे बापू’। वहीं आसाराम मुस्कुराते हुए बोले ‘खुश रहो, जल्दी ही यहां से बाहर निकल जाओगे।’ लगता है बापू आशीर्वाद असर कर गया।