
salman khan
बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारों की फीस भी भारी-भरकम होती है फिर वह फिल्म के लिए हो या किसी एड के लिए। ऐसे में ब्रांड वैल्यू या फिर इनकम टैक्स देने वालों की जब बारी आती है तो सबसे पहला नाम खिलाड़ी अक्षय कुमार का आता है लेकिन किसी एक उत्पाद के लिए सबसे ज्यादा फीस लेने के बारे में बात करें तो सलमान खान का नाम आता है।
अभिनेता सलमान खान फिल्मों के साथ अब विज्ञापन की दुनिया में खूब पैसे कमा रहे है। हाल ही उन्हें एक स्मार्टफोन के नए ब्रांड एंबेसडर के रूप में साइन किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, वे इसके विज्ञापन के लिए प्रतिदिन 7 करोड़ रुपए लेंगे।
ब्रांड शूट आमतौर पर 3 से 5 दिनों में किया जाता है। बता दें कि आमतौर पर ब्रांड, स्टार की लोकप्रियता के अनुसार उनकी रकम पर निर्णय लेते हैं। अन्य लोकप्रिय सितारों को एंडोर्समेंट के लिए करीब 3 से 4 करोड़ रुपए का भुगतान किया जाता है। बता दें कि इन दिनों वे अपनी आगामी फिल्म 'राधे:योर मोस्ट वांटेड भाई' की शूटिंग में व्यस्त हैं।
Published on:
05 Mar 2020 12:49 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
