script‘टाइगर 3’ की OTT पर रिलीज होते ही गूंजी दहाड़, 14 देशों में नंबर-1 ट्रेंडिग पर सलमान की फिल्म | Salman khan film tiger 3 release on amazon prime created sensation aft | Patrika News
बॉलीवुड

‘टाइगर 3’ की OTT पर रिलीज होते ही गूंजी दहाड़, 14 देशों में नंबर-1 ट्रेंडिग पर सलमान की फिल्म

Salman Khan Film Tiger 3: सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई की है। OTT रिलीज के बाद फिल्म हिट साबित हो रही है।

Jan 13, 2024 / 12:56 pm

Kirti Soni

salman_khan_film_tiger_3.jpg

सलमान खान की टाइगर 3 ने ओटीटी पर रचा इतिहास

Salman Khan Film Tiger 3: सलमान की फिल्म तिगर 3 ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड सेट कर दिया है। OTT पर भी फिल्म हिट साबित हो रही है। 7 जनवरी को ग्लोबल स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर टाइगर 3 रिलीज होने के बाद से सोशल मीडिया इसका सेंसेशन बढ़ गया है। इस सक्सेस को देखते हुए सलमान ने मीडिया से अपनी खुशी व्यक्त की है। सलमान ने कहा, ‘टाइगर फ्रेंचाइजी को पहली फिल्म से ही जबरदस्त प्यार मिला है, चाहे वह थिएट्रिकल रूप से हो, सैटेलाइट पर या स्ट्रीमिंग पर! इसलिए, यह देखना आश्चर्यजनक लगता है कि टाइगर 3 की तीसरी किस्त पहले सिनेमाघरों में और अब स्ट्रीमिंग पर कैसे हिट रही है। मैं अपने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने दर्शकों के साथ निकट संपर्क में हूं और अब टाइगर 3 ओटीटी पर आने के बाद मैं प्यार का प्रवाह देख सकता हूं। एक अभिनेता के रूप में मेरा सबसे बड़ा और एकमात्र काम लोगों का भरपूर मनोरंजन करना है और मुझे खुशी है कि टाइगर 3 को दुनिया भर के लोग पसंद कर रहे हैं। ‘
”टाइगर 3 एक ऐसी फिल्म है जो मेरे दिल के बहुत करीब है. इसलिए, जब यह सिनेमाघरों में हिट हुई तो यह बेहद व्यक्तिगत लगा और अब जब यह रिलीज होने के कुछ ही दिनों के भीतर ओटीटी पर हिट हो गयी है. टाइगर लोगों का मनोरंजन करने के लिए हमेशा मौजूद होगा. सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी अभिनीत वाईआरएफ की टाइगर 3 ने दुनिया भर में 472 करोड़ का कलेक्शन करके बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल मचाया

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘टाइगर 3’ की OTT पर रिलीज होते ही गूंजी दहाड़, 14 देशों में नंबर-1 ट्रेंडिग पर सलमान की फिल्म

ट्रेंडिंग वीडियो