बॉलीवुड

Sikandar Update: सलमान खान की ‘सिकंदर’ होगी ब्लॉकबस्टर! ये बड़ी वजह आई सामने

Sikandar Update: सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ रिलीज होते ही धमाल मचाएगी। ऐसा एक बड़ी वजह से कहा जा रहा है।

मुंबईJun 18, 2024 / 10:56 am

Priyanka Dagar

सलमान खान की नई फिल्म होगी सिकंदर

Salman Khan Film Sikandar Update: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान अपनी नई फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर अगले साल आ रहे हैं। इस फिल्म की घोषणा उन्होंने अप्रैल ईद के मौके पर की थी। अब इस फिल्म की भविष्यवाणी सामने आ आई है। कहा जा रहा है कि ये फिल्म साल 2025 की ब्लॉकबस्टर फिल्म की लिस्ट में टॉप पर हो सकती है। ऐसा एक बड़ी वजह से कहा जा रहा है।

सलमान खान की सिकंदर होगी सुपर डुपर हिट (Salman Khan Film Sikandar Update)

सलमान खान फिल्म ‘सिकंदर’ में पहली बार साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) के साथ नजर आने वाले हैं। दोनों पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगे। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर फिल्म इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि इसका सलमान खान के बर्थडे से बड़ा कनेक्शन है। ई टाइम्स की खबर के अनुसार, सलमान खान इस साल 60 साल के हो जाएंगे और हमेशा ये देखा गया है कि जब भी एक्टर अपनी उम्र के हर दशक में आते हैं तो उनकी फिल्म सुपरहिट साबित होती है।
यह भी पढ़ें

रिलीज से पहले लीक हुई ‘सिकंदर’ की कहानी, इस रोल में नजर आएंगे सलमान खान

सलमान खान (Salman Khan) जब 30 साल के थे, तब साल 1995 में करण अर्जुन सुपरहिट साबित हुई थी। साल 2005 में 40 की उम्र में नो एंट्री और 50 में बजरंगी भाईजान जैसी सफल फिल्में दी हैं। अब एक्टर 60 के होने वाले हैं तो उनकी अगली फिल्म सिकंदर भी ब्लॉकबस्टर हो सकती है। ये फिल्म साल 2025 में ईद पर रिलीज होगी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Sikandar Update: सलमान खान की ‘सिकंदर’ होगी ब्लॉकबस्टर! ये बड़ी वजह आई सामने

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.