सलमान खान की सिकंदर होगी सुपर डुपर हिट (Salman Khan Film Sikandar Update)
सलमान खान फिल्म ‘सिकंदर’ में पहली बार साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) के साथ नजर आने वाले हैं। दोनों पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगे। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर फिल्म इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि इसका सलमान खान के बर्थडे से बड़ा कनेक्शन है। ई टाइम्स की खबर के अनुसार, सलमान खान इस साल 60 साल के हो जाएंगे और हमेशा ये देखा गया है कि जब भी एक्टर अपनी उम्र के हर दशक में आते हैं तो उनकी फिल्म सुपरहिट साबित होती है। सलमान खान
(Salman Khan) जब 30 साल के थे, तब साल 1995 में करण अर्जुन सुपरहिट साबित हुई थी। साल 2005 में 40 की उम्र में नो एंट्री और 50 में बजरंगी भाईजान जैसी सफल फिल्में दी हैं। अब एक्टर 60 के होने वाले हैं तो उनकी अगली फिल्म सिकंदर भी ब्लॉकबस्टर हो सकती है। ये फिल्म साल 2025 में ईद पर रिलीज होगी।