बॉलीवुड

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: सलमान खान की नई फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का टीजर मचा रहा धमाल

सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्मों ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। जब से फिल्म की घोषणा हुई है लोग फिल्म से भाईजान का लुक देखने को बेताब है। इस फिल्म का नाम एक्टर ने कुछ दिन पहले ही बदला, जिसका नाम पहले ‘कभी ईद कभी दीवाली’ था, जिसका दमदार टीजर जारी हुआ है।

Sep 06, 2022 / 09:55 am

Vandana Saini

salman khan film kisi ka bhai kisi ki jaan teaser

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी फिल्मों की शूटिंग में काफी व्यस्त चल रहे हैं। उनके पास कई प्रोजेक्ट्स हैं। इन्हीं मे उनकी एक फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) भी है, जो कुछ समय से अपने नाम को लेकर सुर्खियों में है। इस फिल्म का नाम पहले ‘कभी ईद कभी दीवाली’ (Kabhi Eid Kabhi Diwali) था, जिसको किसी कराण के चलते बदल दिया गया था। सलमान खान ने फिल्म के नए नाम का खुलासा 26 अगस्त को एक वीडियो के लिए किया था, लेकिन इसको ऑफिशियल अनाउंस, जिसको आज टीजर के साथ किया गया है।
जी हां, फैंस की जान कहे जाने वाले भाईजान ने अपनी फिल्म का एक जबरदस्त टीजर जारी किया है, जिसमें सलमान का बिंदास और दमदार अंदाज देखने को मिल रहा है। इस टीजर वीडियो को खुद सलमान ने अपने ट्वीट हैंडल पर शेयर किया है। साथ ही फिल्म के नाम को ‘किसी का भाई किसी की जान’ ऑफिशियल अनाउंस कर दिया है।

टीजर में देखा सकता है कि सलमान खान बुलेट की सवारी करते हुए एक बिहड़ इलाके में नजर आ रहे हैं, जिसके बाद वो चलते हुए नजर आते हैं। उनके हाथ में उनका लकी ब्रेसलेट भी नजर आता है। साथ ही सलमान के लंबे बाल, उनकी आंखो पर चश्मा और चेहरे पर एक मुस्कान नजर आ रही है। उनका ये अवतार उनके फैंस को भी काफी पसंद आ रहा है।

यह भी पढ़ें

#BoycottBrahmastra ट्रेंड के बीच फिल्म के बिके 27,000 टिकट, रिलीज से पहले हुई धमाकेदार शुरुआत?

https://twitter.com/hashtag/KisiKaBhaiKisiKiJaan?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

इसके बाद आखिर में फिल्म का नाम दिखाया जाता है। इस वीडियो पर कुछ ही देर में काफी संख्या में लाइक और कमेंट्स आ चुके हैं। साथ ही फैंस में कौन-कौन स्टार नजर आने वाले हैं। उनका नाम भी सामने आ चुका है। सलमान खान ने इस टीजर को जारी करते हुए कैप्शन में लिखा ‘#KisiKaBhaiKisiKiJaan’।

साथ ही उन्होंने फिल्म में नजर आने वाले स्टार्स को टैग किया है, जिनमें पूजा हेगडे, व्यंकटेश दग्गुबती, जगपती बाबू और राघव जुयाल जैसे कई कलाकार नजर आने वाले हैं। बता दें कि सलमान की ये मोस्ट अवेटे फिल्म अगले साल रिलीज होगी। साथ वो कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के साथ ‘टाइगर 3’ में भी नजर आने वाले हैं।

यह भी पढ़ें

Saumya Tandon की मदद से ‘मलखान’ Deepesh Bhan के परिवार ने चुकाया 50 लाख का कर्ज!

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: सलमान खान की नई फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का टीजर मचा रहा धमाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.