खबरों के मुताबिक, फिल्म में मानवता का संदेश (Kabhi Eid Kabhi Diwali on Humanilty) दिया जाएगा। फिल्म के करीबी सूत्र ने बताया कि कहानी सलमान खान के परिवार से काफी हद तक प्रेरित होगी। इसमें होने वाले उतार-चढ़ाव हर एक चीज़ को दिखाया जाएगा। सलमान का परिवार (Salman Khan Family) सांप्रदायिक एकता का सबसे बड़ा उदाहरण है। फिल्म की कहानी भी एक ऐेसे परिवार की कहानी होगी जिसमें ईद और दिवाली दोनों त्यौहार मनाए जाते हैं। सलमान की ये फिल्म देश में धर्म के नाम पर बढ़ रही लड़ाई को देखते हुए एक बड़ा संदेश (Kabhi Eid Kabhi Diwali Story) देने वाली है। लोगों को ये एकता औऱ भाईचारे का पाठ पढ़ाएगी।
सलमान की फिल्म राधे (Salman Khan Radhe) की शूटिंग अभी बाकी है। पहले वो इसे पूरा करेंगे उसके बाद वो कभी ईद कभी दिवाली (Kabhi Eid Kabhi Diwali) पर काम शुरू करेंगे। इसके अलावा सलमान की फिल्म किक 2 (Kick 2) भी इसी लाइन में है। लेकिन लॉकडाउन के चलते शूटिंग लंबे समय से बंद है। ऐसे में अभी पुरानी स्थिति में आने में वक्त लगेगा जिसके चलते किक 2 को अभी पोस्टपोन कर दिया गया है। सलमान और साजिद नाडियाडवाला का अभी पूरा फोकस फिल्म कभी ईद कभी दिवाली पर है। इस फिल्म को फरहाद समजी डायरेक्ट कर रहे हैं। वहीं सलमान के साथ लीड एक्ट्रेस के तौर पर पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) को काम करने का मौका मिल गया है। सलमान आजकल नई अभिनेत्रियों के साथ काम कर रहे हैं। फिल्म राधे में वो दिशा पाटनी के साथ नजर आएंगे।