ये एक्टर डरता था श्रीदेवी के साथ काम करने से:
वैसे श्रीदेवी स्वभाव से काफी चंचल और मस्तमौला थी। हर किसी के साथ उनके रिश्ते अच्छे माने जाते थे। लेकिन बॉलीवुड के दबंग सलमान खान उनके साथ काम करने से डरते थे। जिस वक्त सलमान, श्रीदेवी के साथ काम कर रहे थें उस वक्त श्रीदेवी का अपना एक अलग ही स्टारडम था। वह जिस भी फिल्म में काम करती थी उस फिल्म में एक्टर से ज्यादा लोग उन्हें पसंद किया करते थे। सही कहा जाए तो दर्शक फिल्म में सिर्फ उन्हें ही देखने जाते थे।
इंटरव्यू के दौरान सलमान ने बताई थी ये बात:
सलमान खान ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था, ‘मैं श्रीदेवी जी से बहुत डरता था, उनके साथ काम करने में मुझे काफी घबराहट भी होती थी। ऐसा भी होता था कि जिस फिल्म में वो काम करती थी उस फिल्म में लोग हीरो को नजरअंदाज करते थे और उन्हें ज्यादा तवज्जो मिलता था। मैंने जब उनके साथ फिल्म ‘चांद का टुकड़ा’ और ‘चंद्रमुखी’ में काम किया था तो शूटिंग करते समय भी मुझे अंदर से काफी डर लगता रहता था’। सलमान ने ये भी बताया कि वो श्रीदेवी को काफी पसंद करते थे। वो उनकी पसंदीदा अभिनेत्रियों में से एक थीं।