बॉलीवुड

शादियों में डांस कर थके सलमान खान ! काम से लिया ब्रेक, रिलीज से पहले फैमिली संग देखी ‘किसी का भाई किसा की जान’

kisi ka bhai kisi ki jaan: इन दिनों बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान अपनी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में उनके साथ पूजा हेगड़े नजर आने वाली हैं। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान के परिवारवालों ने फिल्म देख ली है।

Feb 26, 2023 / 04:02 pm

Shweta Bajpai

salman khan

kisi ka bhai kisi ki jaan: सलमान खान की इस साल की दो सबसे बड़ी फिल्म रिलीज़ होने वाली हैं। पहली फिल्म है किसी का भाई किसी की जान और दूसरी फिल्म टाइगर 3 है। दोनों ही बड़ी फिल्में हैं। किसी का भाई किसी की जान का दर्शक काफी समय से इंतज़ार कर रहे हैं और पठान फिल्म के ब्लॉकबस्टर होने के बाद अब सलमान खान की फिल्म का दर्शक बेशब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि सलमान खान ने फिल्म की एडिटिंग करा ली है और उन्होंने इसका फर्स्ट कट अपने कुछ फैमिली मेंबर्स और दोस्तों को दिखाया है। सभी को फिल्म पसंद भी आई है हालांकि कुछ बदलाव की सलाह फैमिली मेंबर्स ने दी हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक सलमान ने सोहेल खान के बांद्रा वाले स्टूडियो में फिल्म की एडिटिंग का पहला राउंड शुरू कर दिया है। उन्हें एक्शन फिल्मों में काफी दिलचस्पी, इसलिए वो चाहते हैं कि फिल्म कोई भी कमी न रह जाए।
https://twitter.com/hashtag/SalmanKhan?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है, ‘मूवी ईद (21 अप्रैल) पर रिलीज हो रही है। इस बीच सलमान ने बांद्रा स्थित सोहेल खान के स्टूडियो में एडिटिंग का फर्स्ट राउंड पूरा हो गया है। फिल्म को लेकर सलमान का एक नजरिया है और वे चाहते हैं कि इसकी एडिटिंग बेहतर तरीके से हो।’

रिपोर्ट्स में आगे लिखा है, ‘सलमान ने इस सप्ताह एडिटिंग से छुट्टी ली है। इसकी वजह शादियों में परफॉर्म करने के कारण हुई थकान बताई जा रही है। 57 साल के सलमान ने फिल्म का फर्स्ट कट फैमिली मेंबर्स, करीबी दोस्तों और स्टाफ मेंबर्स को दिखाया है। सभी को फिल्म बेहद पसंद आई और उन्हें यह पूरी तरह फैमिली एंटरटेनर लगी है।’

यह भी पढ़ें

अंकित गुप्ता को भूलीं प्रियंका चौधरी !

https://twitter.com/BeingSalmanKhan?ref_src=twsrc%5Etfw
रिपोर्ट में बताया गया है कि कुछ लोगों ने फिल्म में कुछ बदलाव करने की सलाह दी है, जो सलमान ने एडिटर बंटी नेगी को बता दिए हैं। अब बंटी फिल्म की एडिटिंग करने के लिए रेडी हैं, जिसमें वे सुपरस्टार द्वारा दिए गए सुझावों को शामिल करेंगे।

अब तक फिल्म से पहला गाना “नइयो लगदा” वैलेंटाइन दे के मौके पर रिलीज़ किया गया और अब ये खबरें आ रही हैं कि सलमान की फिल्म “किसी का भाई किसी की जान” फिल्म से दूसरा गाना “बिल्ली बिल्ली” भी रिलीज़ होने वाला है। इस फिल्म में सलमान की जोड़ी पूजा हेगड़े के साथ बनी है, वहीं भूमिका चावला और भाग्यश्री भी इसका हिस्सा हैं, जिन्हें सलमान संग रोमांस करते देखा जा चुका है।

यह भी पढ़ें

तवायफ बनकर इन एक्ट्रेसेस ने जीता फैंस का दिल

Hindi News / Entertainment / Bollywood / शादियों में डांस कर थके सलमान खान ! काम से लिया ब्रेक, रिलीज से पहले फैमिली संग देखी ‘किसी का भाई किसा की जान’

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.