रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है, ‘मूवी ईद (21 अप्रैल) पर रिलीज हो रही है। इस बीच सलमान ने बांद्रा स्थित सोहेल खान के स्टूडियो में एडिटिंग का फर्स्ट राउंड पूरा हो गया है। फिल्म को लेकर सलमान का एक नजरिया है और वे चाहते हैं कि इसकी एडिटिंग बेहतर तरीके से हो।’
रिपोर्ट्स में आगे लिखा है, ‘सलमान ने इस सप्ताह एडिटिंग से छुट्टी ली है। इसकी वजह शादियों में परफॉर्म करने के कारण हुई थकान बताई जा रही है। 57 साल के सलमान ने फिल्म का फर्स्ट कट फैमिली मेंबर्स, करीबी दोस्तों और स्टाफ मेंबर्स को दिखाया है। सभी को फिल्म बेहद पसंद आई और उन्हें यह पूरी तरह फैमिली एंटरटेनर लगी है।’
रिपोर्ट्स में आगे लिखा है, ‘सलमान ने इस सप्ताह एडिटिंग से छुट्टी ली है। इसकी वजह शादियों में परफॉर्म करने के कारण हुई थकान बताई जा रही है। 57 साल के सलमान ने फिल्म का फर्स्ट कट फैमिली मेंबर्स, करीबी दोस्तों और स्टाफ मेंबर्स को दिखाया है। सभी को फिल्म बेहद पसंद आई और उन्हें यह पूरी तरह फैमिली एंटरटेनर लगी है।’
यह भी पढ़ें
अंकित गुप्ता को भूलीं प्रियंका चौधरी !
रिपोर्ट में बताया गया है कि कुछ लोगों ने फिल्म में कुछ बदलाव करने की सलाह दी है, जो सलमान ने एडिटर बंटी नेगी को बता दिए हैं। अब बंटी फिल्म की एडिटिंग करने के लिए रेडी हैं, जिसमें वे सुपरस्टार द्वारा दिए गए सुझावों को शामिल करेंगे।अब तक फिल्म से पहला गाना “नइयो लगदा” वैलेंटाइन दे के मौके पर रिलीज़ किया गया और अब ये खबरें आ रही हैं कि सलमान की फिल्म “किसी का भाई किसी की जान” फिल्म से दूसरा गाना “बिल्ली बिल्ली” भी रिलीज़ होने वाला है। इस फिल्म में सलमान की जोड़ी पूजा हेगड़े के साथ बनी है, वहीं भूमिका चावला और भाग्यश्री भी इसका हिस्सा हैं, जिन्हें सलमान संग रोमांस करते देखा जा चुका है।
यह भी पढ़ें