बॉलीवुड

सलमान खान ने लता मंगेशकर को याद कर गाया गाना, देखें इमोशनल वीडियो

बॉलीवुड अभिनेता सलमान ख़ान लता मंगेशकर को अंतिम विदाई देने नहीं पहुंच सके थे। लेकिन उनके निधन पर वह काफ़ी दुखी थे। सलमान ने लता मंगेशकर जी के लिए एक गाना गाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी हैं।

Feb 13, 2022 / 01:24 pm

Manisha Verma

salman khan emotional tribute to lata mangeshkar watch video

बॉलीवुड की मशहूर गायिका लता मंगेशकर ने दुनिया को अलविदा कह दिया हैं। वह अब हमारे बीच नहीं हैं। उनके निधन के बाद निश्चित रूप से दुनिया भर से उनके फ़ैन्स और मनोरंजन जगत को गहरा धक्का लगा था। लता मंगेशकर के निधन पर बॉलीवुड के कई बड़ी हस्तियां उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंची थी तो वो ही सलमान ख़ान उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंच नहीं पाए थे। हाल ही में स्वर कोकिला लता को सलमान ख़ान ने एक गाना गाकर श्रद्धांजलि दी हैं।
सलमान ख़ान ने लता दीदी को अपने अंदाज़ में गाना गाकर श्रद्धांजलि अर्पित की हैं। उनका यह ख़ास वीडियो उनके फ़ैन्स को भी काफ़ी ज़्यादा इमोशनल कर रहा हैं। सलमान ख़ान की सिंगिंग को देख कर फैंस काफ़ी सरप्राइस हैं। सलमान ने लता दीदी का आईकॉनिक गाना- ‘लग जा गले से फिर ये हसीं रात हो न हो’ गाने को गुनगुनाते हुए सुना जा रहा हैं।
सलमान ख़ान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है कि- न कोई आपकी जैसा था न होगा लता जी… बता दें लता मंगेशकर ने बीते रविवार को मुंबई के बीच कैंडी अस्पताल में अपनी आख़िरी सांस ली थी। लता दीदी के निधन की ख़बर के बाद से ही पूरा देश शोक में डूब गया था
वही बॉलीवुड की काफ़ी सारी सेलेब्स लता दीदी के निधन की ख़बर सुन हैरान हो गए थे। लता दीदी को पूरे सम्मान के साथ विदाई दी गई थी। लता दीदी का अंतिम संस्कार मुंबई के शिवाजी पार्क में किया गया था। शिवाजी पार्क में बॉलीवुड के कई सेलेब्स भी लता दीदी को अंतिम विदाई देने पहुंचे थे।
आपको बता दें कि भारत की दिग्गज गायिका लता मंगेशकर के निधन पर भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर के तमाम लोग दुखी थे। दीदी के जाने के बाद जहां भारत सरकार ने दो दिन के राष्ट्रीय शोक का भी घोषणा कर दिया था। इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज भी आधा झुकाया गया था।
यह भी पढ़ें

शादी नाम सुनते ही रो पड़ती थीं मृणाल ठाकुर, इन वजहों से करना चाहती थी सुसाइड

Hindi News / Entertainment / Bollywood / सलमान खान ने लता मंगेशकर को याद कर गाया गाना, देखें इमोशनल वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.