फैंस के एक्साइटमेंट को बरकरार रखने के लिए मेकर्स ने अभी तक फिल्म का टीजर या ट्रेलर जारी नहीं किया है। मेकर्स फिल्म का प्रमोशन भी उस हिसाब से नहीं कर रहे हैं। ऐसे में अटकलें लगाई जा रही है कि कहीं इसका असर फिल्म के बॉस ऑफिस पर ना पड़े। अब इस मामले पर ट्रेड एक्सपर्ट अतुल मोहन ने अपन राय शेयर की है।
ट्रेड एक्सपर्ट ने कही ये टाइगर 3 पर कही ये बात
हाल ही में बॉलीवुड लाइव को दिए एक इंटरव्यू में एक अतुल मोहन ने कहा, “फिल्म को प्रमोशन की ज्यादा जरूरत नहीं है। फिल्म को रिलीज होने में 2 महीने बचे हैं और अभी से फिल्म के टीजर या ट्रेलर को रिलीज करने क कोई फायदा नहीं है। फिलहाल चारों तरह ‘जवान’ ही जलवा है, तो ऐसे में टाइगर 3 के प्रमोशन का सवाल ही नहीं पैदा होता है।”
हाल ही में बॉलीवुड लाइव को दिए एक इंटरव्यू में एक अतुल मोहन ने कहा, “फिल्म को प्रमोशन की ज्यादा जरूरत नहीं है। फिल्म को रिलीज होने में 2 महीने बचे हैं और अभी से फिल्म के टीजर या ट्रेलर को रिलीज करने क कोई फायदा नहीं है। फिलहाल चारों तरह ‘जवान’ ही जलवा है, तो ऐसे में टाइगर 3 के प्रमोशन का सवाल ही नहीं पैदा होता है।”
‘टाइगर 3’ की कमाई पर कोई असर नहीं पड़ेगा
अतुल ने आगे कहा, “सलमान की फिल्म ‘टाइगर 3’ का प्रमोशन ना होने की वजह से इससे फिल्म की कमाई पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है।” ट्रेड एनालिस्ट ने जवान का उदाहरण देते हुए कहा, “फिल्म के मेकर्स ने जवान का कुछ खास प्रमोशन नहीं किया। ट्रेलर फिल्म की रिलीज से महज कुछ दिन पहले आया है। बावजूद इसके फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। उसी तरह सलमान खान की टाइगर 3 को भी प्रमोशन की जरूरत नहीं है।”
अतुल ने आगे कहा, “सलमान की फिल्म ‘टाइगर 3’ का प्रमोशन ना होने की वजह से इससे फिल्म की कमाई पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है।” ट्रेड एनालिस्ट ने जवान का उदाहरण देते हुए कहा, “फिल्म के मेकर्स ने जवान का कुछ खास प्रमोशन नहीं किया। ट्रेलर फिल्म की रिलीज से महज कुछ दिन पहले आया है। बावजूद इसके फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। उसी तरह सलमान खान की टाइगर 3 को भी प्रमोशन की जरूरत नहीं है।”
यह भी पढ़ें
जिंदा है जवान का कलेक्शन, आज इतनी करोड़ कमाई करके 400 करोड़ क्लब में होगी शामिल
कैमियो में होंगे शाहरुख खान
सलमान खान की ‘टाइगर 3’ में शाहरुख खान कैमियो करते हुए नजर आएंगे। फिल्म में एक बार फिर कैटरीना कैफ और सलमान खान जोया और टाइगर के रुप में धूम मचाने के लिए तैयार हैं। इस फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म साल 2011 में आई थी। उस दौरान ‘एक था टाइगर’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। वहीं साल 2017 में इसका दूसरा पार्ट आया। इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी।