सोनम कपूर ने सलमान खान से जुड़ा सुनाया किस्सा
सोनम कपूर ने उस इंटरव्यू में सलमान खान से जुड़ी एक घटना बताई थी। उन्होंने कहा था कि सलमान उनके साथ प्रेम रतन धन पायो में काम करने से हिचक रहे थे क्योंकि उनकी और पापा अनिल कपूर की गहरी दोस्ती थी। उन्होंने आगे कहा, “सलमान खान कहते थे कि अनिल कपूर मेरे दोस्त हैं। मैं उनकी बेटी के साथ रोमांस कैसे कर सकता हूं? यह बहुत मुश्किल और अजीब था।” नेपोटिज्म पर सोनम कपूर ने कही ये बात
इसके अलावा सोनम कपूर से यह भी पूछा गया कि स्टारकिड्स के लिए फिल्म इंडस्ट्री में रास्ता आसान होता है। इस स्टीरियोटाइप को खारिज करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि आज दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा जैसी कई सक्सेसफुल एक्ट्रेस फिल्मी दुनिया से बाहर से आई हैं। सोनम ने आगे कहा, “वहीं बात आलिया भट्ट की करें तो क्या वह सिर्फ अपने परिवार की वजह से हैं न कि अपने टैलेंट की वजह से? नेपोटिज्म हर जगह है, लेकिन इससे सफर आसान नहीं होता है।” सोनम ने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में पापा अनिल कपूर की उपलब्धियों के बावजूद उन्होंने मदद लेने से मना कर दिया था क्योंकि वह अपना रास्ता खुद बनाना चाहती थी, जिससे अनिल कपूर निराश भी होते थे। बता दें कि सोनम कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘बैटल फॉर बिटोरा’ है, जो अनुजा चौहान के 2010 की नोवल है।