बता दें वीडियो में सलमान खान अपनी मां सलमा खान ( salma khan ) के साथ मस्ती से डांस करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को सोशल मीडिया ( salman khan instagram ) पर पोस्ट करते हुए सलमान ने लिखा है,’मां कह रही हैं बंद करो ये नाच गाना।’ वीडियो में आप देख सकते हैं मां सलमा खान भी बेटे सलमान के साथ जमकर डांस का आनंद उठा रही हैं।
अगर सलमान के वर्कफ्रंट की बात करें तो फिल्म भारत ( Bharat ) की सफलता के बाद एक्टर सोशल मीडिया पर बहुत अधिक सक्रिय हो गए हैं। इसके चलते वह अक्सर सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ पोस्ट करते रहते हैं।
इससे पहले भाईजान ने एक वीडियो पोस्ट किया था इसमें वह मुंह से लेटर चिपकाते नजर आ रहे थे। वहीं वह अक्सर अपने भतीजों और भांजों के साथ भी वीडियो बनाकर शेयर करते रहते हैं। गौरतलब है कि दबंग 3 के बाद अब सलमान खान जल्द फिल्म इंशाल्लाह ( inshaallah ) में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके अलावा आलिया भट्ट ( Alia Bhatt ) की अहम भूमिका होगी।