बॉलीवुड

आतिशबाजी के बीच सलमान खान ने काटा केक, जामनगर में जमकर मना जश्न, VIDEO

Salman khan Birthday: सलमान खान के बर्थडे सेलिब्रेशन के वीडियो जामनगर से सामने आए हैं। इस दौरान पूरा जामनगर जगमग दिखा।

मुंबईDec 29, 2024 / 09:23 am

Priyanka Dagar

Salman khan Birthday Celebration

Salman khan Birthday: बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान ने 27 दिसंबर को अपना 59वां जन्मदिन मनाया। उनके बर्थडे सेलिब्रेशन के कई वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। सलमान खान का जन्मदिन बेहद खास होता है, क्योंकि इसी दिन उनकी भांजी आयत का भी जन्मदिन होता है। अब उनके केक काटने का वीडियो सामने आ गया है। इसमें सलमान खान अपनी भांजी आयत को गोद में उठाकर केक कट करते दिख रहे हैं। जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। उनका कहना है कि बस ऐसे ही उनके फेवरेट सलमान खान खुश रहे।

सलमान खान का बर्थडे जामनगर में मना (Salman khan Birthday Celebration In Jamnagar)

सलमान खान की बर्थडे पार्टी देश के सबसे बड़े उद्योगपतियों में से एक अंबानी परिवार ने जामनगर में होस्ट की थी। अंबानी परिवार ने ही सलमान खान का बर्थडे बड़े जोरों शोरों से मनाया। सलमान के 59वें जन्मदिन के जश्न में उनके परिवार के अलावा उनके दोस्तों ने भी शिरकत की। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जहां सलमान के दोस्तों और परिवार वालों को प्राइवेट जेट में बैठे देखा गया था। सलमान के जन्मदिन में हिस्सा लेने उनके दोस्त और परिवार वाले जामनगर पहुंचे।
यह भी पढ़ें

Gadar 3: सनी देओल की ‘गदर 3’ में विलेन होगा ये फेमस एक्टर? फैंस नाम सुनकर हुए हैरान

सलमान खान के भांजी आयत के साथ काटा केक

सलमान खान का जो केक काटते हुए वीडियो सामने आया है। उसमें भी उनका पूरा परिवार नजर आ रहा है। साथ ही उनके दोस्त में जश्न मना रहे हैं। इस वीडियो में नीता अंबानी और मुकेश अंबानी भी ताली बजाते नजर आ रहे हैं। वहीं, वीडियो देख सलमान खान के फैंस उन्हें एक बार फिर बधाई देते नजर आए।

संबंधित विषय:

Hindi News / Entertainment / Bollywood / आतिशबाजी के बीच सलमान खान ने काटा केक, जामनगर में जमकर मना जश्न, VIDEO

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.