बॉलीवुड

जन्मदिन के मौके पर फैंस का प्यार देख रो पड़े सलमान खान, देखें Video

हर बार की तरह इस बार भी सलमान खान के घर के बाहर हजारों संख्या में उनके फैंस बधाई देने पहुंचे थे। अपने फैंस का प्यार देखकर सलमान खान भावुक भी हो गए थे। उनकी आंखों से आंसू छलक उठे।

Dec 28, 2019 / 11:50 am

Sunita Adhikari

नई दिल्ली: बॉलीवुड के दबंग सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) ने 27 दिसंबर को अपना जन्मदिन मनाया। उनके जन्मदिन (Salman Khan Birthday) के मौके पर उन्हें खास तोहफा भी मिला। सलमान की बहन अर्पिता (Arpita Khan) ने एक बेटी को जन्म दिया है, जिसका नाम आयत रखा गया है। वहीं हर बार की तरह इस बार भी सलमान खान के घर के बाहर हजारों संख्या में उनके फैंस बधाई देने पहुंचे थे। अपने फैंस का प्यार देखकर सलमान खान (Salman Khan) भावुक भी हो गए थे। उनकी आंखों से आंसू छलक उठे। देखें उनका वीडियो-
सलमान खान (Salman Khan) अपने हर जन्मदिन पर घर की बालकनी पर आते हैं और अपने फैंस को हाथ हिलाकर धन्यवाद करते हैं। कल जब सलमान बालकनी पर आए तो उनकी आखों में आंसू आ गए थे। इतने लोगों का प्यार देख दबंग खान भावुक हो उठे। वहीं सलमान ने मीडिया के सामने भी अपना जन्मदिन का केक काटा। मीडिया ने उन्हें मामा बनने की बधाई भी दी। सलमान ने बताया कि ‘जब मैं सोकर उठा तो मैंने फोन में सबसे पहले आयत की फोटो देखी। हमारे परिवार के लिए इससे अच्छा तोहफा कुछ नहीं हो सकता ।’
सलमान खान (Salman Khan) दूसरी बार मामा बने हैं। इस पर उन्होंने कहा, ‘अभी हो गया मामा का, चाचा का, अब बस बाप बनने का बाकी है ।’ वहीं भांजी का नाम आयत रखने के पीछे वजह बताते हुए सलमान ने कहा कि उनके परिवार ने दो नाम सोचे थे। सलमान ने कहा, ‘हमने दो नाम सोचे थे एक सिफारा और दूसरा आयत । अर्पिता ने आयत चुना ।’ सलमान ने बताया कि ये नाम पिता सलीम खान ने उनके बेटे या बेटी के लिए सोचे थे । वो कहते हैं, ‘ये दोनों ही नाम मेरे बेटे या बेटी के लिए सोचे गए थे । वो हमेशा से इसके लिए तैयार थे लेकिन अब इन नामों को ले लिया गया है।’

Hindi News / Entertainment / Bollywood / जन्मदिन के मौके पर फैंस का प्यार देख रो पड़े सलमान खान, देखें Video

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.