सलमान खान ने दी मीराबाई चानू को बधाई
मीराबाई चानू की जीत को लेकर एक्साइटेड एक्टर सलमान खान ने उन्हें ट्विटर के माध्यम से बधाई दी। सलमान खान ने मीराबाई चानू के लिए ट्वीट करते हुए लिखा कि मीराबाई चानू आज नेशनल सुपरस्टार बनने पर आपको हार्दिक बधाई। आपने हमें गर्व से भर दिया है। सलमान खान ने मीराबाई चानू को असली दंबग कह कर पुकारा। साथ ही सलमान खान ने #Tokyo और #TeamIndia के हैशटैग भी यूज किए।
किसानों की जिंदगी जी रहे Salman Khan ने शेयर की तस्वीर, कैप्शन में लिखा- ‘हर एक किसान की इज्जत करें’
बॉलीवुड सेलेब्स ने दी मीराबाई चानू को जीत की बधाई
सलमान खान के अलावा कई और सेलेब्स ने भी मीराबाई चानू की जीत को सेलिब्रेट किया। करीना कपूर खान, सनी देओल, फरहान अख्तर और कई सेलेब्स ने मीराबाई चानू की जीत की तस्वीर को शेयर करते हुए उन्हें खूब बधाइयां दी।
भरी महफिल में राजकुमार न?
Salman Khan n की निकाल दी थी सारी हेकड़ी, कहा था- ‘अपने बाप से पूछना कौन हूं मैं’सलमान खान की फैन हैं मीराबाई चानू
मीराबाई चानू एक्टर सलमान खान की बहुत बड़ी फैन है। एक इंटरव्यू में मीराबाई चानू ने बताया था कि उन्होंने सोपर्ट्स के साथ-साथ डांस करने का भी बहुत शौक है। मीराबाई चानू ने कहा था कि उन्हें जब भी वक्त मिलता है। वो अपने कमरे का दरवाजा बंद करती है। यही नहीं वो बंद कमरे में अपने मन पसंदीदा अभिनेता सलमान खान के गानों पर झूमती हैं। मीराबाई चानू सलमान खान की ही फिल्में देखना पसंद करती हैं।
मीराबाई की सफलता के पीछे है उनका परिवार
मीराबाई चानू ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार और अपने गुरु को दिया है। मीराबाई ने बताया था कि उन्होंने कुंजरानी की एक फिल्म देखी थी। जिसे देखने के बाद ही उन्हें वेटलिफ्टिंग की प्रेरणा मिली थी। जिसके बाद उन्होंने परिवार से वेटलिफ्टिंग करने की बात कही। उनके परिवार ने उन्हें पूरा सपोर्ट किया। मीराबाई ने बताया कि वो वेटलिफ्टिंग की ट्रेनिंग लेने के लिए घर से 22 किलोमीटर दूर सेंटर जाती थीं। उन्हें काफी डर भी लगता था लेकिन उन्होंने सपने को पूरा करने की ठान ली थी। वो रोजाना सेक्शन में अभ्यास करती थीं। जो कि करीबन तीन घंटों तक होता था। वो जिम, रनिंग, और बाकी सब चीज़ें करती थीं।