Salman khan House Firing: फायरिंग करने वालों का वीडियो आया सामने, CCTV में हुए कैद
दोस्त ने बताया कि सलमान खान की फैमिली भी फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ की तरह है, यहां हर कोई एक-दूसरे की चिंता करता है। बाहर से सलीम अंकल काफी शांत और मस्त रहते हैं लेकिन पूरा परिवार जानता है कि वह बेटे सलमान को मिली धमकी से कितना डर गए हैं। सलमान को लगता है कि वे धमकी पर जितना ज्यादा ध्यान देंगे तो सामने वाले को लगेगा वे डर रहे हैं। सलमान किस्मत पर भरोसा करते हैं और उनका मानना है कि जब जो होना होगा तब होगा। अब सलमान खान की बालकनी में जो गोली लगी थी, उसे फॉरेंसिक टीम ने बरामद कर लिया है और इसे जांच के लिए भेज दिया है।