Salman Khan की फिल्म ‘राधे’ की शूटिंग हुई खत्म, एक्टर ने वीडियो के जरिए दी जानकारी कश्मीरा शाह ने दी जानकारी इस बात की जानकारी एक्ट्रेस कश्मीरा शाह ने सोशल मीडिया पर दी। कश्मीरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से सलमान खान की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘आप सच में एक अच्छे इंसान हैं। फराज़ और उनके मेडिकल बिल का केयर करने के लिए शुक्रिया। फरेब गेम के एक्टर फराज़ ख़ान की स्थिती नाजुक है और सलमान ख़ान उनकी मदद के लिए खड़े हैं, जैसे उन्होंने कई लोगों की मदद की है। मैं एक सच्ची प्रशंसक हूं और हमेशा रहूंगी। अगर लोगों को नहीं पसंद हैं, तो मुझे फर्क नहीं पड़ता। आपके पास मुझे अनफॉलो करने की च्वॉइस है। मुझे लगता है कि वह सबसे सच्चे इंसान हैं, जिनसे मैं इंडस्ट्री में मिली हूं।’ कश्मीरा का यह पोस्ट अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
कश्मीरा ने सलमान के साथ दुल्हनिया हम ले जाएंगे और कहीं प्यार ना हो जाए फिल्मों में काम किया है। फिल्म ‘राधे’ की शूटिंग के वक्त वाजिद खान को याद कर Salman और साजिद हुए इमोशनल