सलमान खान के डांस का वीडियो साझा (Salman Khan Social Media Post)
सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें उनकी मां सलमा अपने छोटे बेटे सोहेल खान के साथ डांस करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो के साथ सलमान ने लिखा, “मम्मी जी, जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, मदर इंडिया, हमारी दुनिया।” इस पोस्ट पर सलमान के फैंस और बॉलीवुड सितारों ने कमेंट कर सलमा खान को शुभकामनाएं दीं।सोहेल और अरबाज ने भी दी बधाई (Sohail Khan and Arbaaz Khan share video)
सलमान के छोटे भाई सोहेल खान ने भी इसी वीडियो को साझा करते हुए लिखा, “जन्मदिन की शुभकामना, मदर इंडिया।” वहीं, उनकी भाभी शूरा खान ने पोस्ट पर दिल वाले इमोजी के साथ अपनी सास के प्रति प्यार जताया। सलमान के दूसरे भाई अरबाज खान ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में साझा करते हुए बस एक शब्द में लिखा, “मां।” यह भी पढ़ें