बॉलीवुड

Salman Khan ने मां को कहा ‘मदर इंडिया’, जन्मदिन पर Sohail Khan ने किया डांस

Salman Khan Mother Birthday: सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें उनकी मां सलमा अपने छोटे बेटे सोहेल खान के साथ डांस करती नजर आ रही हैं।

मुंबईDec 10, 2024 / 10:40 am

Vikash Singh

Bollywood Actor Salman Khan: सलमान खान ने अपनी मां सलमा खान को उनके जन्मदिन के मौके पर एक भावुक पोस्ट के जरिए बधाई दी। सलमान ने सोशल मीडिया पर अपनी मां को ‘मदर इंडिया’ कहते हुए एक खास संदेश साझा किया, जिसने फैंस और फिल्म जगत की हस्तियों का ध्यान खींचा।

सलमान खान के डांस का वीडियो साझा (Salman Khan Social Media Post)

सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें उनकी मां सलमा अपने छोटे बेटे सोहेल खान के साथ डांस करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो के साथ सलमान ने लिखा, “मम्मी जी, जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, मदर इंडिया, हमारी दुनिया।” इस पोस्ट पर सलमान के फैंस और बॉलीवुड सितारों ने कमेंट कर सलमा खान को शुभकामनाएं दीं।

सोहेल और अरबाज ने भी दी बधाई (Sohail Khan and Arbaaz Khan share video)

सलमान के छोटे भाई सोहेल खान ने भी इसी वीडियो को साझा करते हुए लिखा, “जन्मदिन की शुभकामना, मदर इंडिया।” वहीं, उनकी भाभी शूरा खान ने पोस्ट पर दिल वाले इमोजी के साथ अपनी सास के प्रति प्यार जताया। सलमान के दूसरे भाई अरबाज खान ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में साझा करते हुए बस एक शब्द में लिखा, “मां।”
यह भी पढ़ें

Arjun Kapoor से ब्रेकअप के बाद इन्हें डेट कर रही हैं Malaika Arora, फैंस के लिए शेयर की स्पेशल फोटोज

सलीम खान की पुरानी बाइक के साथ तस्वीरें (Saleem Khan Image with Old Bike)

जन्मदिन के इस खास मौके से पहले सलमान ने अपने पिता सलीम खान के साथ एक यादगार पोस्ट साझा किया था। उन्होंने अपने पिता की पहली बाइक ‘ट्रायम्फ टाइगर 100, 1956’ के साथ दो तस्वीरें डाली थीं। एक तस्वीर में सलमान अपने पिता को देखते नजर आए, जबकि दूसरी तस्वीर में वह बाइक पर बैठे दिखे। पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा, “डैड की पहली बाइक।”

सलमान का आगामी प्रोजेक्ट: ‘सिकंदर’ ( Salman Sikandar movie)

वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान जल्द ही फिल्म ‘सिकंदर’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ साउथ की स्टार रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका निभा रही हैं। ‘सिकंदर’ का निर्देशन एआर मुरुगादॉस कर रहे हैं और निर्माण साजिद नाडियाडवाला की नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट द्वारा किया जा रहा है। यह फिल्म ईद 2025 पर रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें

Sanjay Dutt का Baaghi 4 में किलर लुक, पोस्टर में लिखा- हर आशिक विलेन…

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Salman Khan ने मां को कहा ‘मदर इंडिया’, जन्मदिन पर Sohail Khan ने किया डांस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.