वहीं ये बॉडीगार्ड हमेशा उनके साथ होते हैं, चाहे वो किसी पार्टी में शिरकत करने पहुंचे या फिर शूटिंग पर। आइए ऐसे में जब आज चर्चा इन सितारों के बॉडीगार्ड की ही चल निकली है, तो हम आपको बताते हैं बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा की कुछ दिलचस्प बातें…
बता दें कि बीते 26 सालों से शेरा सलमान खान के साथ एक साये की तरह है। सलमान की तरह ही वे भी काफी लोकप्रिय है। शेरा को हिंदी सिनेमा के बड़े से बड़े दिग्गज़ भी जानते हैं। बता दें कि चाहे शेरा सलमान के बॉडीगार्ड हो हालांकि सलमान उन्हें अपने परिवार का सदस्य ही मानते हैं। ढाई दशक से शेरा सलमान के साथ किसी साये की तरह रह रहे हैं। वे सलमान को काफी मानते हैं और सलमान के बॉडीगार्ड होने के चलते उन्हें नाम तो काफी मिला ही है वहीं वे संपत्ति के मामले में भी बहुत आगे है। शेरा ने अब तक करोड़ों रूपये की संपत्ति बनाई है।
बात अब सलमान के बॉडीगार्ड शेरा को मिलने वाले वेतन की करें तो वे सालभर में करोड़ों रूपये कमा लेते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, शेरा को सलमान खान एक साल का करीब 2 करोड़ रुपये वेतन देते हैं। इस हिसाब से शेरा की एक माह की सैलरी 16 लाख रूपये बनती है। शेरा एक बॉडीगार्ड होने के बावजूद किसी सेलिब्रिटी की तरह सुर्ख़ियों में बने रहते हैं। सलमान भी शेरा के साथ दोस्त जैसे रिश्ते में रहते हैं। शेरा के सलमान के साथ ही खान परिवार से भी बहुत अच्छे संबंध है।
मालूम हो कि शेरा को शुरू से ही बॉडी बिल्डिंग का शौक था और वो साल 1987 में मिस्टर मुंबई जूनियर का खिताब भी जीत चुके है। इसके बाद उनकी मुलाकात 1995 में सलमान खान से हुई। तभी से सलमान खान ने उन्हें अपना बॉडीगार्ड नियुक्त कर लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान अपनी सिक्यॉरिटी के लिए शेरा को सालाना 2 करोड़ से ज्यादा की रकम अदा करते हैं और शेरा की खुद की एक सिक्यॉरिटी एजेंसी है जो बिजनसमैन और सिलेब्रिटीज को सुरक्षा मुहैया कराती है। बता दें कि इस सिक्यॉरिटी एजेंसी का नाम शेरा ने अपने बेटे ‘टाइगर’ के नाम पर रखा है।
शेरा ने 1993 में ‘TIGER SECURITY’ नाम से एक कंपनी खोली थी। जो आज भी बॉलीवुड स्टार्स को सुरक्षा मुहैया कराती है। वहीं कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो पिछले साल सलमान के कहने पर उन्होंने विजक्राफ्ट नाम की एक इवेंट कंपनी भी खोली है और कहा जाता है कि सलमान के बॉडीगार्ड बनने से पहले वो हॉलीवुड स्टार्स की सिक्युरिटी किया करते थे। बता दें शेरा राजनीति में भी है. वे साल 2019 में शिवसेना का दामन थाम चुके हैं।
आख़िर में बता दें कि शेरा, सलमान खान के साथ हमें हर तस्वीर में नजर आते हैं और सलमान खान खुद शेरा को अपने परिवार की तरह रखते हैं। इसके अलावा यहां तक कि सलमान खान ने शेरा के कंपनी की यूनीफॉर्म को अपनी फिल्म बॉडीगार्ड में खुद पहना था। वहीं शेरा ने अपने एक खास इंटरव्यू में कहा था कि जितना सलमान खान ने मेरे लिए किया है, उतना इस इंडस्ट्री में किसी ने अपने बॉडीगार्ड के लिए नहीं किया होगा।