सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर कटरीना कैफ (Salman Khan Katrina Kaif post) के साथ फोटो पोस्ट की है। जिसपर यूजर्स ने कमेंट्स की बौछार लगा दी है। एक यूजर ने लिखा- कौन सी ऐप यूज करते हो भाई फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए?? और कौन से देश से फैंस खरीदे हैं जो फटाफट लाइक करते हैं आपकी पोस्ट। तो दूसरी यूजर ने लिखा- तुम्हारा करियर सौ प्रतिशत खत्म हो चुका है।
कुछ यूजर्स ने कटरीना और सलमान की उम्र के फासले को लेकर भी कमेंट (Salman Khan trolled on age) करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा- बूढ़ा आदमी और जवान लड़की। तो दूसरे ने लिखा- ससुर बनने की उम्र में मौज।
एक यूजर ने सलमान और कटरीना के रिश्ते (Salman Khan Katrina Kaif breakup) पर कमेंट किया- डबल स्टैंडर्ड, कटरीना से ब्रेकअप के बाद तो सारी फिल्में छीन ली थी और पैचअप के बाद हैप्पी बर्थडे। तुम यही चाहते हो कि सब हां करें।
एक यूजर ने लिखा फिल्मी दुनिया में तुम बादशाह हो। फिल्म इंड्सट्री डरती है आपसे हम नहीं डरते हैं। सबका टाइम आता है आपका भी आएगा।