बॉलीवुड

फिल्म का ‘हवा सिंह’ का फर्स्ट लुक आया सामने, Salman Khan ने शेयर किया पोस्टर

Salman Khan ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है कि, ‘’हवा से बातें करेगा सिंह’’ #HawaSinghBiopic

Feb 04, 2020 / 02:04 pm

Vivhav Shukla

नई दिल्ली। सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘हवा सिंह’ ( Hawa Singh) का पोस्टर रिलीज हो चुका है। सलमान खान ने (Salman Khan) खुद फिल्म का पोस्टर ट्वीटर पर साझा किया है। फिल्म के पोस्टर में सूरज दूध पीते नजर आ रहै हैं। फोटो में दिख रहा है कि वे लंगोट पहने हुए हैं और उनके बगल में ही बॉक्सिंग ग्लव्स हैं। सलमान ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है कि, ‘’हवा से बातें करेगा सिंह’’ #HawaSinghBiopic
करीना-करिश्मा के भाई की शादी में लगा सितारों को जमावड़ा, अंबानी से अमिताभ तक थे मौजूद

https://twitter.com/hashtag/HawaSinghBiopic?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
बता दें फिल्म ‘हवा सिंह’ एक बायॉपिक है। फिल्म की कहानी हर‍ियाणा के हैवी वेट बॉक्‍सर हवा स‍िंह ( Hawa Singh) के जीवन पर आधारित है। हवा स‍िंह लगातार 11 बार नेशनल चैंप‍ियन रह चुके हैं। ये र‍िकॉर्ड अभी तक उन्हीं के नाम पर दर्ज है। इतना ही नहीं अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर उन्‍होंने एश‍ियन गेम्‍स में दो बार लगातार गोल्‍ड मेडल जीता था।
वहीं फिल्म के स्टारकॉस्ट की बात करें तो फिल्म में अभी तक सूरज का नाम ही सामने आया है। जल्द ही पूरी स्टारक़स का नाम सामने आने वाला है। इस फिल्म को प्रकाश नांबियार डायरेक्ट कर रहे हैं। वहीं सैम एस फर्नांडस और कमलेश सिंह कुशवहा प्रड्यूस कर रहे हैं। अभी तक फिल्म की रिलीज डेट भी सामने नहीं आई है। सूत्र बताते हैं ये फिल्म इसी साल रिलीज होगी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / फिल्म का ‘हवा सिंह’ का फर्स्ट लुक आया सामने, Salman Khan ने शेयर किया पोस्टर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.