करीना-करिश्मा के भाई की शादी में लगा सितारों को जमावड़ा, अंबानी से अमिताभ तक थे मौजूद बता दें फिल्म ‘हवा सिंह’ एक बायॉपिक है। फिल्म की कहानी हरियाणा के हैवी वेट बॉक्सर हवा सिंह ( Hawa Singh) के जीवन पर आधारित है। हवा सिंह लगातार 11 बार नेशनल चैंपियन रह चुके हैं। ये रिकॉर्ड अभी तक उन्हीं के नाम पर दर्ज है। इतना ही नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उन्होंने एशियन गेम्स में दो बार लगातार गोल्ड मेडल जीता था।
वहीं फिल्म के स्टारकॉस्ट की बात करें तो फिल्म में अभी तक सूरज का नाम ही सामने आया है। जल्द ही पूरी स्टारक़स का नाम सामने आने वाला है। इस फिल्म को प्रकाश नांबियार डायरेक्ट कर रहे हैं। वहीं सैम एस फर्नांडस और कमलेश सिंह कुशवहा प्रड्यूस कर रहे हैं। अभी तक फिल्म की रिलीज डेट भी सामने नहीं आई है। सूत्र बताते हैं ये फिल्म इसी साल रिलीज होगी।