बॉलीवुड

एकता कपूर की दिवाली पार्टी में पहुंचे कई सितारे, लेकिन सलमान और हिना खान की एंट्री पर मचा हंगामा

एकता कपूर के घर दिवाली पार्टी में कई टीवी सितारों से लेकर बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान भी पहुंचे। एकता कपूर की इस दिवाली पार्टी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।

Nov 04, 2021 / 02:13 pm

Archana Pandey

Salman anf Hina Khan

नई दिल्ली: एकता कपूर (Ekta Kapoor Diwali bash) के घर बुधवार की शाम दिवाली पार्टी हुई। इस पार्टी में कई टीवी सितारों से लेकर बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान (Salman khan) भी पहुंचे। एकता कपूर की इस दिवाली पार्टी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। जिसमें सबसे ज्यादा ध्यान लोगों का हिना खान (Hina Khan) और सलमान खान (Salman Khan) पर जा रहा है। दोनों ने जैसे पार्टी में एंट्री मारी वैसे ही हंगामा सा मच गया।
हिना बेहद हॉट लुक में नजर आई

हिना खान जैसे ही पार्टी में शामिल होने के लिए अपनी गाड़ी से उतरीं, पैपराजी ने उन्हें घेर लिया। इस दौरान हिना खान बेहद हॉट लुक में नजर आई। ऐसे में उनके आस पास हंगामा सा मच गया। हिना खान वहां सभी लोगों से दूर होने के लिए रिक्वेस्ट करने लगीं और तभी वहां सिक्यॉरिटी उनके पास पहुंच गई। बॉडीगार्ड्स को हिना को अंदर तक ले जाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी और इस दौरान धक्का-मुक्की की बातें भी रिकॉर्ड हो गईं। हालांकि, हिना खान सबसे शांति और आराम से रहने की अपील भी करती दिखीं।
वहीं, सलमान खान की एंट्री पर भी नजारा कुछ ऐसा ही रहा। सलमान खान की गाड़ी एकता के घर पहुंचते ही, पैपराजी ने सलमान की कार को घेर लिया। बाकी आप खुद वीडियो में देख लीजिए।
हिना खान के आगे फीकी नजर आई मौनी

एकता कपूर की इस दिवाली पार्टी में सितारों का खूब जमावड़ा दिखा। इस पार्टी में मौनी रॉय, अनिता हसनंदानी, विकास गुप्ता, क्रिस्टल डिवसूजा, करिश्मा तन्ना, रिद्धिमा पंडित, आशा नेगी, पर्ल वी पुरी, सलमान खान जैसे कई ऐक्टर्स नजर आए। वहीं, इस बार हिना खान मौनी रॉय पर भारी पड़ी नजर आई, यानी की मौनी रॉय हिना खान से फीकी नजर आईं।
यह भी पढ़ें

जब इस सुपरस्टार की हरकत पर भड़क गए थे संयज दत्त, गुस्से से आगबबूला होकर खाई थी मारने की कसम

यह भी पढ़ें

जब दिवाली पर अमिताभ बच्चन के साथ हुआ था हादसा, मुश्किल हो गया था शूट करना

संबंधित विषय:

Hindi News / Entertainment / Bollywood / एकता कपूर की दिवाली पार्टी में पहुंचे कई सितारे, लेकिन सलमान और हिना खान की एंट्री पर मचा हंगामा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.