सलमान ने उठाया ये बड़ा कदम
बात करें सलमान खान की तो इन दिनों वे अपने फॉर्म हाउस पर वक्त बिता रहे हैं। सामने आई कुछ तस्वीरों वे अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस के साथ एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं। ऐसे में लोग सलमान पर जरूरत के समय लोगों के साथ खड़े रहने की अपील कर रहे हैं। लेकिन इधर किसी को कानों कान खबर नहीं लगी और उधर सलमान खान ने एक बहुत बड़ा कदम उठाया है।
दिहाड़ी मजदूरों को देंगे जरूरत का सामान
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े दिहाड़ी मजदूरों को और उनके परिवारों की दैनिक जरूरतों के सामान का खर्च उठाएंगे। उन्होंने कई ऐसोसिएशन से कहा कि वे ऐसे समय में पैसों और सामान के हिसाब में ना फंसे। इसका सारा भुगतान उनकी तरफ से किया जाएगा। साथ ही उन्होंने ऐसोसिएशन से यह भी कहा कि इस कदम की कोई जानकारी मीडिया को ना दें। क्योंकि वे पब्लिसिटी में यकीन नहीं रखते।