एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ‘नवंबर 2001 को सलमान, ऐश्वर्या के फ्लैट पर पहुंचे और जोर-जोर से दरवाजा पीटने लगे। वो कह रहे थे कि मुझे अंदर आने दो। सलमान ने कहा अगर उन्हें अंदर नहीं आने दिया तो वो सुसाइड कर लेंगे। सलमान का ये ड्रामा सुबह 3 बजे तक चलता रहा। आखिरकार ऐश्वर्या ने सलमान को घर के अंदर बुलाया।’
इसके बाद सलमान ने एक इंटरव्यू में कहा था की जहां झगड़ा होता है प्यार वहीं होता है। अगर किसी रिश्ते में झगड़े नहीं तो समझों वहां प्यार नहीं है। वहीं सलमान उस रात ऐश्वर्या से शादी का वादा लेना चाहते थे लेकिन ऐश्वर्या अपने कॅरियर पर फोकस करना चाहती थी। इन्हीं बातों को लेकर दोनों के बीच झगड़े शुरू हुए थे। वहीं ऐश्वर्या ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘सलमान मुझे कॉल कर के बेकार की बातें करता है। मैं जिस भी एक्टर के साथ काम करती हूं वह मेरा नाम उसके साथ जोड़ देता है। इसके साथ ही सलमान ने मुझपर हाथ भी उठाया था। ये शुक्र है की मेरे चेहरे पर कोई निशान नहीं पड़ा। यही नहीं जब मैंने सलमान का फोन उठाना बंद कर दिया तो हर जगह मेरा पीछा करता था। इसी के चलते उसने खुद को नुकसान पहुंचाया था।’