बॉलीवुड

सलमान ने तोड़ दी थी ऐश्वर्या के कंधे की हड्डी, एक्ट्रेस सोमी अली का दावा

एक्ट्रेस सोमी अली ने कहा, “सलमान खान से बेहतर है लॉरेंस बिश्नोई। उन्होंने मेरे साथ किया था दुर्व्यवहार”

मुंबईOct 30, 2024 / 08:32 pm

Saurabh Mall

Salman broke Aishwarya’s shoulder bone

एक्ट्रेस सोमी अली ने मीडिया से खास बातचीत में सलमान खान के साथ अपने रिश्तों और लॉरेंस बिश्नोई समेत अन्य कई मुद्दों पर बात की।
सोमी अली से पूछा गया कि सलमान खान अपनी एक्स गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी और कैटरीना कैफ के साथ अच्छे संबंध रखते हैं, लेकिन, उनके साथ नहीं। इस पर उन्होंने कहा, “सलमान ने मेरे साथ जिस तरह से बर्ताव किया, वैसा किसी और के साथ नहीं किया। संगीता और कैटरीना को सलमान ने उतनी बुरी तरह से प्रताड़ित नहीं किया, जितना कि उन्होंने मुझे किया।”

ऐश्वर्या के साथ बहुत बुरा व्यवहार

उन्होंने आगे कहा, “उन्होंने ऐश्वर्या के साथ बहुत बुरा व्यवहार किया। मुझे लगता है कि उन्होंने ऐश्वर्या के कंधे की हड्डी तोड़ दी थी, लेकिन, मुझे यकीन नहीं है कि उन्होंने कैटरीना के साथ क्या किया।”
सोमी ने सलमान की तुलना लॉरेंस बिश्नोई से की और कहा कि उन्होंने मेरे साथ जो किया, मैं कह सकती हूं कि लॉरेंस बिश्नोई उनसे बेहतर हैं।

somi-ali
उन्होंने यह भी बताया कि किस तरह सलमान ने उन्हें एक बार पीटा था और उनके घर के नौकर ने दरवाजा खटखटाकर विनती की कि उन्हें ना मारें।

तब्बू मेरी हालत देखकर बहुत रोईं: सोमी

सोमी ने आगे बताया कि एक बार अभिनेत्री तब्बू उनकी हालत देखकर रोई थी। उन्होंने कहा, “मुझे पीठ में बहुत दर्द था और मैं लंबे समय तक बिस्तर पर पड़ी रही। तब्बू मेरी हालत देखकर बहुत रोईं, लेकिन, सलमान उनसे मिलने नहीं आए।”
उन्होंने यह भी बताया कि उनकी मां और उनके करीबी दोस्तों के अलावा किसी को भी सलमान के साथ उनके व्यवहार के बारे में पूरी जानकारी नहीं है।

एक्ट्रेस ने कहा कि वह सलमान के साथ अपने रिश्ते को लेकर एक किताब लिख रही हैं, जिसमें सब कुछ विस्तार से बताया जाएगा।
ज्ञात हो कि एक्ट्रेस सोमी अली 90 के दशक में बॉलीवुड में एक्टिव थीं। वह लगभग आठ साल तक सलमान खान के साथ रिलेशनशिप में रहीं।

इसके बाद सलमान ने ऐश्वर्या राय को डेट करने और 1999 में भारत छोड़ने के बाद उनसे ब्रेकअप कर लिया था। वह अपना एनजीओ ‘नो मोर टियर्स’ चलाती हैं और मानव तस्करी और घरेलू हिंसा के पीड़ितों की मदद करती हैं।
यह भी पढ़ें: फेमस एक्ट्रेस का वीडियो वायरल, बदसलूकी के बाद लोगों से हुआ झगड़ा, और फिर…

संबंधित विषय:

Hindi News / Entertainment / Bollywood / सलमान ने तोड़ दी थी ऐश्वर्या के कंधे की हड्डी, एक्ट्रेस सोमी अली का दावा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.