मुंबई। एक्टर सलमान खान के घर में इन दिनों आने वाले नए मेहमान के स्वागत की तैयारियां जोरों पर की जा रही हैं। खान फैमिली में हर कोई इस नए मेहमान के आने को लेकर एक्साटेड है। जी हां, हम बात कर रहे हैं सलमान खान की लाडली बहन अर्पिता खान की, जो जल्द ही मां बनने वाली हैं। अर्पिता ने अपने दोस्तों के साथ बेबी बंप दिखाते हुए फोटो खिंचवाई और उन तस्वीरों को इंस्टाग्राम में साझा की हैं। अर्पिता बहन अलवीरा और मां सलमा के साथ भी नजर आ रही हैं। फोटोज में सभी बेहद एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। तो तैयार रहिए,क्योंकि खुशखबरी कभी भी मिल सकती है। आखिर बॉलीवुड के भाईजान ‘मामा’ जो बनने वाले हैं।