दरअसल सलमान खान ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वह कैरियर के शुरूआती दौर में वह डायरेक्टर बनना चाहते थे इस सिलसिले में वह वहुत लोगों के पास अपनी स्क्रिप्ट लेकर गए थे। लेकिन हर जगह से उन्हें सिर्फ निराशा ही हाथ लगी थी। कड़ी मेहनत के बाद भी उन्हें कोई काम नहीं मिला था। फिर एक दिन उन्हें फिल्म बीबी में एक छोटे से किरदार का ऑफर आया और सलमान खान ने इस किरदार के लिए हामी भर दी थी। इस फिल्म में सलमान के छोटे से अभिनय को भी खूब सराहा गया था। इसके बाद सलमान खान को फिल्म मैंने प्यार किया ऑफर की गई। इस फिल्म में सलमान ने कड़ी मेहनत और लगन से काम किया था।
यह भी पढ़ें
रणवीर सिंह कर रहे फैमिली प्लानिंग, कहा- दीपिका की तरह चाहिए बेटी
फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद फिल्म रिलीज के लिए तैयार थी और इस दौरान सलमान खान के पास कोई भी दूसरा काम नहीं था। वह अपने पिता सलीम खान का रिएक्शन देखना चाहते थे। इसलिए एक दिन वह अपने पिता के आने का इंतजार कर रहे थे। जब सलीम खान घर आए तो वह सलमान खान के कमरे में गए। जहां उन्होंने सलमान खान के कैरियर पर सवाल करते हुए पूछा था कि उन्हें क्या लगता हैं, वह हीरो बन गए हैं? पिता सलीम खान का यह सवाल सुनकर सलमान खान दंग रह गए थे। जिसके बाद सलमान खान ने अपने पिता से पूछा था कि वह क्या सोचते हैं। इस पर सलीम खान ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया था, कि उनकी फिल्म मैंने प्यार किया बहुत बड़ी हिट होने वाली है इसके लिए पिता सलीम खान ने अपने बेटे सलमान खान की मेहनत को देखते हुए उनकी पीठ थपथपाई थी। सलमान खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो जल्द ही वह अपनी बहन अर्पिता के पति आयुष शर्मा के साथ फिल्म अंतिम में नजर आएंगे।और सलमान खान जल्द ही नए प्रोजेक्ट में कैटरीना के साथ दिखाई देगे।