अर्पिता खान बेशक फिल्मों की दुनिया से दूर रहती हैं,लेकिन वह हमेशा ही सुर्खियों में बनी रहती हैं। अर्पिता के लिए परिवार का प्यार तो हम उनकी शादी पर देख ही चुके हैं। साथ ही यह बात भी सभी जानते हैं कि अर्पिता सलीम खान की गोद ली हुईं बेटी हैं। बताया जाता है कि एक बार जब सलीम खान हेलन संग मुंबई की सड़कों से गुज़र रहे थे। तो उन्होंने देखा कि एक छोटी सी बच्ची अपने मां के शव के पास बैठकर रो रही थीं। उस वक्त सलीम खान की नज़र आर्पिता पर पड़ी।
गुरु दत्त पर बायोग्राफी बनने से नाराज़ बेटी Nina Dutt, फिल्म निर्माता को भेजा लीगल नोटिस
अर्पिता को रोता देख सलीम और हेलन ने तुरंत उन्हें उठाया और उन्हें गोद लेने का निर्णय कर लिया। देखते ही देखते अर्पिता घरवालों की चहती बन गईं। सलमान खान तो बहन अर्पिता पर अपनी जान छिड़कते हैं। कुछ समय पहले ही अर्पिता ने ब्वॉयफ्रेंड आयुष शर्मा संग 2014 में शादी की। जिनके साथ उनके दो बच्चे हैं। एक साल पहले ही अर्पिता ने भाई सलमान खान के जन्मदिन पर अपनी बेटी को जन्म दिया था। अक्सर सलमान अपने भांजे और भतीजी संग वीडियो और तस्वीर शेयर करते ही रहते हैं।