बॉलीवुड

‘आलिया बासु गायब हैं’ के स्टार सलीम दीवान ने गोद लिए 12 बच्चे, लोगों से की ये अपील

सलीम दीवान ( Salim Diwan ) ने गोद लिए 12 बच्चे
उठाएंगे उनकी पढ़ाई का पूरा खर्चा
लोगों से की बच्चों को स्वीकारने की अपील

Feb 03, 2021 / 11:57 pm

पवन राणा

salim_diwan

मुंबई। अभिनेता सलीम दीवान ( Salim Diwan ) ने खुलासा किया है कि उन्होंने 12 बच्चों को गोद लिया है और वे उन्हें शिक्षा प्रदान करा रहे हैं। वह बताते हैं कि हमारे देश में गोद लेना अभी भी एक कलंक या लांछन के तौर पर देखा जाता है। 2016 में ‘बॉलीवुड डायरीज’ ( Bollywood Dairies Movie ) से अपनी शुरूआत करने वाले सलीम अगले महीने रिलीज होने वाली फिल्म ‘आलिया बासु गायब है’ ( Aliya Basu Gayab Hai ) में राइमा सेन ( Raima Sen ) और विनय पाठक ( Vinay Pathak ) के साथ नजर आएंगे।

किसान आंदोलन समर्थन: रिहाना, ग्रेटा, मियां खलीफा के बाद सनी लियोन का नाम आया सामने, जानिए क्यों

‘बच्चे को गोद लेना विदेश में आम बात’

सलीम ने कहा, किसी बच्चे को गोद लेना विदेश में बहुत आम बात है। बहुत सारे अंतर्राष्ट्रीय नामचीन हस्तियां हैं, जिन्होंने बच्चों को गोद लिया है और यहां तक कि उनकी शिक्षा को लेकर भी खर्च उठा उठाया है। भारत में यह सोच आगे बढ़ रही है, मगर इसमें अभी काफी समय लगेगा।

‘मैंने 12 प्यारे तेजस्वी बच्चों को गोद लिया है’

उन्होंने कहा, मैंने हमेशा शिक्षा के अधिकार की अवधारणा में विश्वास किया है। बच्चे हमारे भविष्य हैं और सही शिक्षा न केवल उन्हें आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने में मदद करेगी, बल्कि यह उन्हें एक बेहतर इंसान भी बनाती है। अब तक मैंने 12 प्यारे तेजस्वी बच्चों को गोद लिया है और उनकी शिक्षित करने का काम कर रहा हूं।उन्होंने कहा, गोद लेने के बारे में एक कलंक है, जो हमारे समाज में लोगों द्वारा बनाया गया है, इसलिए वे या तो ऐसा नहीं करते हैं या इसे निजी तौर पर रखते हैं। मैं इसके बारे में बात करने में पहले विश्वास नहीं करता था, लेकिन मैं अपने राष्ट्र के युवाओं के बदलते दौर और विचारों के साथ महसूस कर रहा हूं कि अब बोलने का समय आ गया है।

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने जरूरतमंद को देखते ही की मदद, दिया 500 का नोट, लोग बोले असली हीरो

‘इन बच्चों को खुले दिल से स्वीकार करें’

अनाथ बच्चों को गोद लेने की अपील करते हुए अभिनेता ने कहा,’मैं सभी से आग्रह करूंगा कि वे बाहर निकलें और इन बच्चों को खुले दिल से स्वीकार करें, क्योंकि वे एक ऐसा जीवन जी सकते हैं, जिसा उन्होंने केवल सपना देखा होगा।’

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘आलिया बासु गायब हैं’ के स्टार सलीम दीवान ने गोद लिए 12 बच्चे, लोगों से की ये अपील

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.