सालार: सीज़ फायर – भाग 1 ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले 9 दिनों में अच्छा प्रदर्शन किया और भारत में 330.17 करोड़ की कमाई की।
सालार ने रिलीज के पहले दिन 90.7 करोड़, दूसरे दिन 56.35 करोड़, तीसरे दिन 62.05, चौथे दिन 42.50 करोड़, पांचवे दिन 24.9 करोड़ का कोराबर किया। वहीं इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क (Sacnilk) के रिपोर्ट के मुताबिक सालार ने रिलीज के 10वें दिन 14.50 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई ₹ 344.67 करोड़ रुपये हो गई है।
यह भी पढ़ें
Animal Box Office Collection: ‘एनिमल’ ने 31वें दिन की छप्पर फाड़ कमाई, रणबीर ने साल के लास्ट दिन मचाया तूफान
जानें ‘सालार’ ने 10वें दिन कितना किया कलेक्शन (Salaar Box Office Collection Day 10)सालार ने रिलीज के पहले दिन 90.7 करोड़, दूसरे दिन 56.35 करोड़, तीसरे दिन 62.05, चौथे दिन 42.50 करोड़, पांचवे दिन 24.9 करोड़ का कोराबर किया। वहीं इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क (Sacnilk) के रिपोर्ट के मुताबिक सालार ने रिलीज के 10वें दिन 14.50 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई ₹ 344.67 करोड़ रुपये हो गई है।