बॉलीवुड

Salaam Venky को बॉक्स ऑफिस पर नहीं मिला रिस्पॉन्स, पहले दिन ही हुआ ऐसा हाल

Salaam Venky Box Office Collection Day 1: काजोल (kajol) और विशाल जेठवा (vishal jethwa) की फिल्म ‘सलाम वेंकी’ (Salaam Venky) रिलीज हो चुकी है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसे परफॉर्म कर रही है इस बात का पता आप पहले दिन के बॉक्स ऑफिस के कलेक्शन से ही लगा सकते हैं।

Dec 10, 2022 / 10:36 am

Vandana Saini

Salaam Venky Box Office Collection Day 1

Salaam Venky Box Office Collection Day 1: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल (Kajol) और एक्टर विशाल जेठवा (Vishal Jethwa) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सलाम वेंकी’ (Salaam Venky) का ट्रेलर आने के बाद फैंस इस फिल्म का इंतजार कर रहे थे। इस फिल्म से काजोल ने काफी लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर दस्तक दी थी। साथ ही फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद किया गया था। हालांकि, कल शुक्रवार 9 नवंबर को फिल्म रिलीज हो चुकी हैं, लेकिन रिलीज के पहले ही दिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखाने में नाकाम साबित हुई। जी हां.. सामने आ रही खबरों की माने तो फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाई (Salaam Venky Box Office Collection) नहीं की। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन कोई खास रिस्पॉन्स नहीं मिला। फिल्म को लगभग 30 करोड़ के बजट से बनाया गया है।

https://twitter.com/hashtag/Xclusiv?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

काजोल के साथ नजर आए आमिर खान

काजोल की फिल्म (Kajol Film Salaam Venky) में आमिर खान (Aamir Khan) भी नजर आ रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद भी फिल्म दर्शकों पर अपनी छाप छोड़ने में नाकाम साबित हुई। फिल्म को रिलीज के पहले ही दिन दर्शकों का कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला। ओपनिंग डे के कलेक्शन ने मेकर्स को काफी निराश किया। फिल्म अपने बजट के मुकाबले कुछ भी कमाई नहीं कर पाई।

पहले दिन फिल्म ने किया बस इतना कलेक्शन

बॉक्स ऑफिस के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ‘सलाम वेंकी’ (Salaam Venky Opening Collection) का पहले दिन का कलेक्शन केवल 60 लाख रुपये ही रहा है। इस फिल्म को लगभग 30 करोड़ के बजट से बनाया गया है। ऐसे में फिल्म को हिट होने के लिए वीकेंड पर अच्छा बिजनेस करना होगा। वहीं उम्मीद लगाई जा रही है कि आज और कल यानी शनिवार-रविवार को फिल्म के बिजनेस में उछाल देखने को मिल सकता है।
https://twitter.com/hashtag/SalaamVenky?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

असल कहानी पर आधारित है फिल्म

काजोल (Kajol Film) की फिल्म ‘सलाम वेंकी’ असल कहानी पर आधारित बताई जाती है। फिल्म में मां बेटे की कहानी को दिखाया गया है। फिल्म में विशाल जेठवा (vishal jethwa film) एक विकलांग लड़के ‘वेंकी’ की भूमिका में नजर आ रहे हैं, जबकि काजोल उसकी मां ‘सुजाता’ के किरदार में नजर आ रही हैं। फिल्म की कहानी को काफी सराहना मिली है, लेकिन फिल्म के कलाकारों की एक्टिंग को कुछ खास पसंद नहीं किया जा रहा है।

वर्क फ्रंट की बात

वहीं अगर काजोल और विशाल जेठवा (Kajol Vishal Jethwa Film) के वर्क फ्रंट की बात करें तो, काजोल को इस फिल्म से पहले लास्ट टाइम ‘तान्हाजी द असंग वॉरियर’ (Tanhaji: The Unsung Warrior) में देखा गया था। इस फिल्म में उनके पति का किरदार खुद अजय देवगन (Ajay Devgn) ने निभाया था। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। वहीं विशाल जेठवा को रानी मुखर्जी (Rani Mukherjee) की फिल्म ‘मर्दानी 2’ (Mardaani 2) में देखा गया था। अब वो जल्द ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) में दिखेंगे।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Salaam Venky को बॉक्स ऑफिस पर नहीं मिला रिस्पॉन्स, पहले दिन ही हुआ ऐसा हाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.