बॉलीवुड

एकता कपूर की वेब सीरीज में वैज्ञानिक बनेंगी साक्षी तंवर

ऑल्ट बालाजी का यह शो चार महिला वैज्ञानिकों के ऊपर आधारित होगा

Jun 07, 2019 / 07:49 pm

Mahendra Yadav

Sakshi and Ekta

मशहूर निर्माता एकता कपूर टीवी शो के बाद अब जल्द ही वेब सीरीज में कदम रखने जा रही है। इसके लिए उन्होंने कास्टिंग भी शुरू कर दी है। जी हां, अभिनेत्री साक्षी तंवर, ‘कहानी घर घर की’ और ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ जैसे कार्यक्रमों के लिए घर-घर में मशहूर हैं और अब वह बहुत जल्द ही एकता कपूर की आने वाली वेब सीरीज ‘एम.ओ.एम.-मिशन ओवर मार्स’ में एक वैज्ञानिक के किरदार में नजर आएंगी।

 

ऑल्ट बालाजी का यह शो चार महिला वैज्ञानिकों के ऊपर आधारित होगा जो मंगल ग्रह पर जाने की भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी के मिशन का पूरा लेखा-जोखा तैयार करेंगी। इन चार महिला वैज्ञानिकों में से एक साक्षी भी होंगी जिनके किरदार का नाम नंदिता होगा। साक्षी ने एक बयान में कहा, ‘‘एम.ओ.एम..’ वेब सीरीज पूरी तरह से महिलाओं पर केन्द्रित है। मैं बेहद खुश हूं कि ऑल्ट बालाजी ने मुझे नंदिता हरिप्रसाद का रोल ऑफर किया जो कि आईएसए की एक वरिष्ठ वैज्ञानिक हैं।’

 

एकता कपूर की वेब सीरीज में वैज्ञानिक बनेंगी साक्षी तंवर

‘एम.ओ.एम..’ में साक्षी तंवर के अलावा मोना सिंह, निधि सिंह और पलोमी घोष मुख्य भूमिकाओं में हैं। अब देखना होगा कि टेलीविजन की ये मशहूर जोड़ी वेब सीरीज में कितनी कामयाब होती है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / एकता कपूर की वेब सीरीज में वैज्ञानिक बनेंगी साक्षी तंवर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.