ये हैं वो बॉलीवुड एक्ट्रेसेस, जिन्होंने कम उम्र में कर ली शादी; कोई 21 तो कोई 16 साल में ही बन गई थीं दुल्हन
साहेब के जाने के बाद सायरा बानो की वो प्यारी सी मुस्कान भी कहीं खो सी गई है, जिसके लोग दीवाने हुआ करते थे. सायरा बानो ने फिल्म ‘जंगली’ और ‘पड़ोसन ‘जैसी हिट फिल्मों में अपने दमदाम किरदारों से लोगों का दिल जीता और अपनी जबरदस्त पहचान कायम की. सायरा बानो का जन्म 23 अगस्त 1944 को हुआ. सायरा की मां नसीम बानो भी इंडस्ट्री की एक जानी मानी एक्ट्रेस में से एक थीं.
सायरा का बचपन लंदन में बीता. उन्होंने पढ़ाई भी वहीं की, लेकिन पढ़ाई पूरी करने के बाद सायरा बानो भारत लौटआईं और उन्होंने भी अपनी मां की तरह एक्टिंग की राह को चुना और लोगों के बीच अपनी पहचान बनाई. सायरा ने साल 1961 में शम्मी कपूर के साथ फिल्म ‘जंगली’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया. उनकी ये पेहली फिल्म थी, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई.
फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने बैक टू बैक बड़ी हिट फिल्मों और बड़े स्टार्स के साथ काम किया. इसके बाद फिल्म ‘पड़ोसन’ से भी उन्होंने जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की. इस फिल्म में सुनील दत्त और किशोर कुमार ने उनका साथ दिया, तीनों की तिगड़म को बेहद पसंद किया गया. इस फिल्म के गानों को भी बेहद पसंद किया गया.
उन्होंने ‘झुक गया आसमान’, ‘पूरब और पश्चिम’, ‘आई मिलन की बेला’, ‘ब्लफमास्टर’ और ‘विक्टोरिया नंबर 203′, ‘दीवाना’, ‘शागिर्द’ ‘चैताली’ जैसी कई हिट और बड़ी फिल्मों में काम किया. इसके बाद सायरा बानो ने दिलीप कुमार के साथ ‘गोपी’, ‘बैराग’ और ‘सगीना’ जैसी फिल्मों में काम किया. दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता था.
बता दें कि सायरा बानो ने एक बार अपने इंटरव्यू में बताया था कि वे दिलीप कुमार को 12 साल की उम्र से बेहद चाहती थीं. साल 1966 में 22 साल की सायरा बानो ने 44 साल के दिलीप कुमार से शादी कर ली और उनके आखिर समय तक उनका साथ निभाया.