‘मेरे दो पिलर्स’, अपनी दोनों एक्स-पत्नियों संग फोटो शेयर कर ट्रोल हुए Anurag Kashyap; यूजर बोले – ‘सही खेल गए…’
वैसे एक बार सोच कर देखिए अगर इस फिल्म में के काजोल के साथ शाहरुख खान की जगह सैफ अली खान की जोड़ी नजर आती तो इस फिल्म की कहानी ही कुछ और होती। आज भी हम इस फिल्म में काजोल और शाहरुख की जोड़ी के अलावा किसी और को सोच भी नहीं सकते। वैसे इतना ही बताया जाता है कि इस फिल्म के निर्माता YRF ने पहले सोचा था कि ‘राज मल्होत्रा’ के किरदार के लिए सैफ अली फिट साबित होंगे, जिसके के लिए फिल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा ने उनसे संपर्क किया, लेकिन बिजी शेड्यूल और तारीख के चलते उन्हें प्रस्ताव को ठुकराना पड़ा। बाद में इस किरदार के लिए शाहरुख खान को चुना गया और ये फिल्म उस दौर की ब्लॉकब्साटर साबित हुई।