करीना कपूर खान ने अपने इंस्टाग्राम (Kareena Kapoor Instagram) स्टोरी से सैफ और सारा अली खान (Sara Ali Khan), इब्राहिम (Ibrahim), तैमूर (Taimur) की तस्वीर शेयर की। सैफ की तीनों बच्चों के साथ यह फोटो फैंस को काफी पसंद आ रही है। आपको बता दें कि सारा अली खान और इब्राहिम सैफ और अमृता सिंह (Amrita Singh) के बच्चे हैं। लेकिन सारा और इब्राहिम की करीना कपूर से भी काफी अच्छी बॉन्डिंग है। इससे पहले भी एक्ट्रेस उनके साथ तस्वीरें शेयर कर चुकी हैं।
वहीं, इससे पहले करीना कपूर खान ने सैफ और तैमूर की एक तस्वीर पोस्ट की थी। इस तस्वीर में एक तरफ सैफ अपने नवाबी स्टाइल में नजर आ रहे हैं तो वही तैमूर काफी क्यूट लग रहे हैं। इस पोस्ट के साथ करीना ने कैप्शन में लिखा, “तुम्हारे पापा हमेशा तुम्हारे पीछे खड़े रहेंगे, टिम।” करीना कपूर द्वारा शेयर की गई यह तस्वीर सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी वायरल हो रही है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना कपूर की जल्द ही फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Lal Singh Chaddha) में नजर आएंगी। इस फिल्म में एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) लीड रोल में नजर आएंगे। लॉकडाउन से पहले लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग चल रही थी। फिल्म को इसी साल दिसंबर में रिलीज करने की तैयारी है लेकिन कोरोना वायरस के चलते इसको रिलीज होने में अगले साल तक का भी वक्त लग सकता है।