बात करें जवानी जानेमन की पहले दिन की कमाई की तो सैफ अली खान (Saif Ali Khan), अलाया फर्नीचरवाला (Alaya Furniturewala) और तब्बू (Tabu) की फिल्म ने पहले दिन 3.24, दूसरे दिन 4.55, और तीसरे दिन 5.04 की कमाई की थी। जवानी जानेमन का कॉन्सेप्ट लोगों को पसंद आ रहा है। क्रिटिक्स ने भी फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स दिया था। वहीं आलिया फर्नीचरवाला की ये डेब्यू फिल्म थी, जिससे उन्होंने सबको काफी इम्प्रेस किया है। आलिया की एक्टिंग को सभी ने पसंद किया है।
आपको बता दें कि जवानी जानेमन एक सिंगल, अय्यास इंसान जैज (सैफ अली खान) की कहानी है, जो आजाद रहना पसंद करता है और रिश्तों से दूर भागता है। लेकिन उसकी लाइफ में उस वक्त ट्विस्ट आ जाता है जब उसकी मुलाकात टिया (अलाया) से होती है। अलाया उसे बताती है कि वो उसकी बेटी है। जिसके बाद जैज उसका डीएनए टेस्ट करवाता है जो बताता है कि टिया जैज की ही बेटी है। वहीं ये भी पता चलता है कि टिया मां बनने वाली है और जैज नाना। उसके बाद कैसे जैज एक सिंगल इंसान से पिता बन जाता है वो इस फिल्म में खूबसूरती से दिखाया गया है। बात करें डायरेक्शन की तो वो निराश करती है। फिल्म फर्स्ट हाफ में काफी बोरिंग हो जाती है।