सैफ ने बताया था कि अमृता सिंह (Amrita Singh) के तलाक के बाद चीजें बहुत मुश्किल हो गई थी। उन्हें अपने बच्चों से मिलने नहीं दिया जाता था। वो बेटे इब्राहिम (Ibrahim Ali Khan) की फोटो अपने पर्स में रखते थे और उसे देखकर खूब रोते थे। ऐसा इसलिए था क्योंकि उन्हें बुरा पति और नकारा पिता समझा जाता था, उन्होंने समझाने की बहुत कोशिश की थी कि ऐसा नहीं है। उस वक्त सारा अली खान (Sara Ali Khan) 10 और इब्राहिम 4 साल के थे।
उन्होंने आगे कहा- मुझे बच्चों से मिलने की अनुमति नहीं थी क्योंकि उन्हें ऐसा लगता था कि मेरी जिंदगी में जो महिला थी वो मेरे बच्चों को उनकी मां के खिलाफ भड़का सकती थी। तलाक के दौरान मैंने अमृता को 5 करोड़ रुपये देने का वादा भी किया था। जिसमें से 2.5 करोड़ मैं पहले ही दे चुका हूं। मैं शाहरुख खान नहीं हूं। मेरे पास इतने पैसे भी नहीं थे लेकिन फिर भी मैंने वादा किया कि मैं पूरी रकम चुकाऊंगा। खैर अब सैफ की उनके बच्चों के साथ बॉन्डिंग काफी अच्छी है। सारा और इब्राहिम पापा सैफ के साथ कई बार स्पॉट किए जाते रहे हैं।