इब्राहिम कोठी के नाम से पहचाना जाता है पटौदी पैलेस
पिता मंसूर अली खान ( mansoor ali khan pataudi ) के निधन के बाद सैफ अली खान को इस महल को हासिल करने के लिए पानी की तरह पैसा बहाना पड़ा था। इसके बाद सैफ ने इस महल का नवीनीकरण करवाया। पटौदी पैलेस अपने रॉयल लुक और भव्यता के लिए काफी मशहूर है। शानदार पेंटिंग और आर्ट वर्क से सजी दिवारें और खूबसूरत गार्डन से घिरा हुआ है पटौदी पैलेस।
7 ड्रेसिंग और 7 बेडरूम
सैफ अली खान का पटौदी पैलेस 10 एकड़ में फैला है। इस महल में 150 कमरे है, जिसमें 7 ड्रेसिंग रूम, 7 बेडरूम, 7 बिलियर्ड रूम और एक आलीशान ड्राइंग रूम बनाया गया है। 200 साल पुराने पटौदी पैलेस को रॉबर्ट टोर रसेल ने डिजाइन किया था।
कई फिल्मों की हो चुकी है शूटिंग
पटौदी पैलेस में बॉलीवुड फिल्म ‘जूलिया रॉबर्ट’, ‘मंगल पांडे’, ‘गांधी’: माय फादर’ और ‘मेरे ब्रदर की दुल्हनिया’ जैसे फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है।
होटल के लिए किराए पर देना पड़ा भारी
सैफ अली खान को पिता के निधन के बाद पटौदी पैलेस को होटल के लिए किराए पर देना भारी पड़ा था। उन्हें इसे वापस पाने के लिए पानी की तरह पैसा बहाना पड़ा, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और अपनी पुश्तैनी जायदाद को हासिल किया।