बॉलीवुड

6 वार 16 जनवरी और 1 घंटा… फिर सैफ के घर पहुंचा आरोपी, दोहराई वो काली रात की कहानी

Saif Ali Khan Attack Recreate Scene: सैफ अली खान के घर लगभग 5 दिन बाद हमलावर फिर पहुंचा है। पुलिस ने पूरे क्राइम सीन को रीक्रिएट किया है।

मुंबईJan 21, 2025 / 10:37 am

Priyanka Dagar

Saif Ali Khan house police reached

Saif Ali Khan Attack Recreate Scene: सैफ अली खान इस समय हॉस्पिटल में भर्ती हैं। उन पर हेक्सा ब्लेड से वार किए गए थे। 16 जनवरी की रात सैफ अली खान और करीना कपूर के घर एक चोर घुस आया, जैसे ही उसका सामना सैफ से हुआ, उसने एक्टर पर हमला बोल दिया और लगातार 6 वार किए। सैफ को खून से लथपथ ही हॉस्पिटल लेकर जाया गया। जहां, डॉक्टर्स ने बताया कि उन्हें गर्दन, हाथ और पीठ पर गहरे घाव लगे हैं। वहीं, पुलिस आरोपी को पकड़ने में लग गई और हमले के 72 घंटे बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी 5 दिन की पुलिस कस्टडी में हैं। मामले की जांच करते हुए पुलिस आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को सैफ अली खान के घर लेकर पहुंची। जहां 16 जनवरी को हुई वारदात के क्राइम सीन को रीक्रिएट किया गया। 

सैफ अली खान पर अटैक का क्राइम सीन हुआ रीक्रिएट (Saif Ali Khan Attack Recreate Scene)

सैफ अली खान के घर उस रात आरोपी ने क्या और कैसे किया था। उसे दोबारा दोहराया गया। हर एक-एक जानकारी अंदर से जुटाकर करीब 1 घंटे बाद पुलिस आरोपी को लेकर सैफ के घर से निकली। आरोपी से लगातार पूछताछ जारी है। उसने बताया कि वह पहले भी कई सेलेब्रिटी के घर की रेकी कर चुका था। उसके बाद उसने सैफ अली खान का घर चुना और उसने खुद को बांग्लादेश का कुश्ती प्लेयर बताया है और उसने कहा यही वजह है कि वह सैफ पर हमला करने में कामयाब रहा। 
यह भी पढ़ें

सैफ के 36 लाख के मेडिकल क्लेम पर डॉक्टर ने उठाए सवाल! बोले- आम आदमी के लिए तो बीमा कंपनी…

आरोपी शरीफुल ने बताया कैसे घुसा था सैफ के घर (Saif Ali Khan Attack)

आरोपी शरीफुल ने पुलिस पूछताछ में ये भी बताया कि वह सैफ की बिल्डिंग की सातवीं मंजिल तक सीढ़ियों से गया था। इसी फ्लोर पर सैफ अपनी फैमिली के साथ रहते हैं। आरोपी डक्ट एरिया में घुसा और पाइप की मदद से 12वीं मंजिल पर पहुंच गया और फिर सैफ और करीना के छोटे बेटे जहांगीर के कमरे के बाथरूम में घुस गया। बाहर आने पर उसे जेह की नैनी अरिमिया फिलिप्स ने पकड़ लिया। दोनों के बीच बहस बाजी हुई। इस दौरान उसने नैनी से 1 करोड़ की मांग भी की। उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर सैफ आए और शरीफुल का सामना किया। 

आरोपी शरीफुल ने बताया चोरी का असली मकसद

बता दें, आरोपी शरीफुल ने बताया कि वह भारत का पहचान पत्र बनवाना चाहता था। जिस वजह से उसने चोरी कर पैसे कमाने का प्लान बनाया, लेकिन बाद में उसका मन बदल गया। जब उसने एक डांस बार में काम किया और खूब पैसा देखा। तब शरीफुल ने सोचा वो ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाकर बांग्लादेश लौट जाएगा। उसने बांद्रा इलाके को टारगेट किया। शरीफुल सैफ अली खान के घर में चोरी के इरादे से गया था। उसे नहीं मालूम था वो किसी सेलिब्रिटी के घर में घुसा है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Entertainment / Bollywood / 6 वार 16 जनवरी और 1 घंटा… फिर सैफ के घर पहुंचा आरोपी, दोहराई वो काली रात की कहानी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.