सैफ अली खान पर अटैक का क्राइम सीन हुआ रीक्रिएट (Saif Ali Khan Attack Recreate Scene)
सैफ अली खान के घर उस रात आरोपी ने क्या और कैसे किया था। उसे दोबारा दोहराया गया। हर एक-एक जानकारी अंदर से जुटाकर करीब 1 घंटे बाद पुलिस आरोपी को लेकर सैफ के घर से निकली। आरोपी से लगातार पूछताछ जारी है। उसने बताया कि वह पहले भी कई सेलेब्रिटी के घर की रेकी कर चुका था। उसके बाद उसने सैफ अली खान का घर चुना और उसने खुद को बांग्लादेश का कुश्ती प्लेयर बताया है और उसने कहा यही वजह है कि वह सैफ पर हमला करने में कामयाब रहा। आरोपी शरीफुल ने बताया कैसे घुसा था सैफ के घर (Saif Ali Khan Attack)
आरोपी शरीफुल ने पुलिस पूछताछ में ये भी बताया कि वह सैफ की बिल्डिंग की सातवीं मंजिल तक सीढ़ियों से गया था। इसी फ्लोर पर सैफ अपनी फैमिली के साथ रहते हैं। आरोपी डक्ट एरिया में घुसा और पाइप की मदद से 12वीं मंजिल पर पहुंच गया और फिर सैफ और करीना के छोटे बेटे जहांगीर के कमरे के बाथरूम में घुस गया। बाहर आने पर उसे जेह की नैनी अरिमिया फिलिप्स ने पकड़ लिया। दोनों के बीच बहस बाजी हुई। इस दौरान उसने नैनी से 1 करोड़ की मांग भी की। उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर सैफ आए और शरीफुल का सामना किया।
आरोपी शरीफुल ने बताया चोरी का असली मकसद
बता दें, आरोपी शरीफुल ने बताया कि वह भारत का पहचान पत्र बनवाना चाहता था। जिस वजह से उसने चोरी कर पैसे कमाने का प्लान बनाया, लेकिन बाद में उसका मन बदल गया। जब उसने एक डांस बार में काम किया और खूब पैसा देखा। तब शरीफुल ने सोचा वो ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाकर बांग्लादेश लौट जाएगा। उसने बांद्रा इलाके को टारगेट किया। शरीफुल सैफ अली खान के घर में चोरी के इरादे से गया था। उसे नहीं मालूम था वो किसी सेलिब्रिटी के घर में घुसा है।