12 साल बड़ी अमृता से की शादी:
सैफ और अमृता की उम्र में 12 साल का बड़ा अंतर था। इसके बावजूद उन्होंने परिवार के खिलाफ जाकर अमृता से शादी की। लगभग 13 साल से ज्यादा एक दूसरे के साथ बिताने के बाद दोनों नें अलग होने का फैसला किया था। कई लोगों का मानना है कि दोनों के बीच मनमुटाव की असली वजह थी उनके बीच उम्र का बड़ा गैप होना। एक इंटरव्यू में सैफ ने कहा, ‘कपल्स के बीच उम्र का इतना अंतर नहीं होना चाहिए। साथ ही सैफ का ये भी कहना था कि आप जिससे शादी करना चाहते हैं वो सुंदर, मजेदार और जजमेंटल नहीं होना चाहिए।’
दूसरे की तारीफ करना:
अमृता ने भी एक इंटरव्यू में बताया था कि सैफ अक्सर उनके सामने दूसरी महिलाओं की जमकर तारीफ करते थे। ये बात उन्हें बिल्कुल अच्छी नहीं लगती थी। सैफ ने उनसे एक बार कहा, ‘अगर आपकी वाइफ हॉट और सेक्सी है तो अच्छा है क्योंकि बाद में अफसोस जताने से रिश्तों में खटास आती है।’ ये बात सुनकर अमृता को काफी गुस्सा आया था।
गैर जिम्मेदार होना :
सैफ ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि एक समय के बाद वह भी गैर जिम्मेदार हो गए थे। उन्होंने कहा, ‘मैं गैर जिम्मेदार था। मुझे हमेशा लगा कि यह परेशानी मेरी नहीं है और परेशानी से निकलने के लिए दूसरे पर निर्भर हो गया था। मेरे लिए सारा के अलावा कुछ भी मायने नहीं रखता था।’ उनका कहना है कि अपनी पत्नी और रिश्ते को लेकर पुरूषों का गैर जिम्मेदार होना भी रिश्ते टूटने का कारण बनता है।
रिश्तों के बीच बहाने आना:
वहीं सैफ ने इंटरव्यू में बताया, ‘अगर 40 की उम्र में रिश्तों के बीच बहाने आने लग जाते हैं, तो यही बहाने रिश्ते को टूटने की कगार पर भी ले आते हैं।’ कुछ ऐसा ही हुआ था उनके और उनकी पहली पत्नी के बीच। सैफ का मनना है कि शादी के बाद पार्टनर को खुश करते रहना बहुत जरूरी है।