बॉलीवुड

धड़ाधड़ बुक हो रहीं ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर 3’ की टिकटें, संजय की फिल्म देखने के लिए जनता में भारी क्रेज

संजय दत्त की फिल्म ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर 3’ इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म को लेकर जनता में भारी क्रेज है।

Jul 27, 2018 / 01:38 pm

Riya Jain

saheb biwi or gangster 3 book online tickets too fast in cinema

बॅालीवुड इंडस्ट्री के संजू बाबा यानी संजय दत्त की फिल्म ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर 3’ इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म को लेकर जनता में भारी क्रेज है। कहा जा सकता है कि संजू बॅायोपिक रिलीज होने के बाद से संजय दत्त को लेकर लोगों में एक अलग तरह की छवि बन गई है जिसकी वजह से उनकी इस फिल्म को फाएदा हो सकता है।

 

लोगों ने अभी से सिनेमाघरों की टिकटे बुक करना शुरू कर दिया है। अभी से एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। बता दें इस फिल्म में संजय दत्त एक गैंगस्टर का किरदार अदा करेंगे। हाल में जब संजय से उनके इस किरदार को लेकर बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि, ‘यह किरदार गैंगस्टर का जरूर है लेकिन मेरे पिछले किरदारों से बिलकुल अलग है। ‘वास्तव’ फिल्म में जिस गुंडे का किरदार अदा किया था यह वैसा बिलकुल नहीं है।’

26/11 मुंबई टेरर अटैक पर बनने जा रही फिल्म ‘होटल मुंबई’ , अनुपम खेर निभा रहे खास किरदार

 

‘साहेब बीवी और गैंगस्टर 3’ की पूरी टीम इन दिनों फिल्म का प्रचार-प्रसार कर रही है। इसी के चलते हाल में चित्रांगदा ने इंटरव्यू के दौरान के एक सीन को लेकर बातचीत की। उन्होंने बताया, ‘जब मुझे फिल्म के इस सीन के बारे में पता चला जिसमें मुझे संजय जो कि रॅाकस्टार हैं, उनके साथ रोमांस करना था तो पहले मैं काफी नरवस हो रही थी। लेकिन जब संजय सेट पर आए और हम वो सीक्वेंस शूट करने लगे तो मुझसे ज्यादा संजय जी शरमाने लगे। उन्होंने एक बार भी मेरी आखों में नहीं देखा।’
भारी बारिश के कारण कलंक का सेट हुआ तबाह, 15 दिन के लिए टल गई शूटिंग

गौरतलब है कि इस फिल्म में संजय दत्त के अलावा माही गिल,जिमी शेरगिल, चित्रांगदा सिंह, सोहा अली खान जैसे बड़े सितारे मुख्य किरदारों में नजर आएंगे। फिल्म के गानों को जनता द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। अब देखना दिलचस्प होगा कि इतनी पॅापुलेरिटी के बाद संजय की ये फिल्म बॅाक्स ऑफिस पर कितना धमाल मचाती है।

OMG! ऋतिक सुजैन में फिर बढ़ रही नजदीकियां, बच्चों के कारण दोबारा करने वाले हैं शादी!

Hindi News / Entertainment / Bollywood / धड़ाधड़ बुक हो रहीं ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर 3’ की टिकटें, संजय की फिल्म देखने के लिए जनता में भारी क्रेज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.