href="https://www.patrika.com/bollywood-news/kaitrina-and-ranbir-video-viral-3098896/" target="_blank" rel="noopener">जब कैटरीना रणबीर का नाम नहीं ले पाईं, वीडियो हुआ वायरल
संजय दत्त के निकनेम बाबा की थीम है
‘साहब बीवी और गैंगस्टर3’ के इस नए गाने बाबा इज बैक को अभिनेता संजय दत्त के निकनेम बाबा की थीम पर तैयार किया गया है। बता दें कि इस फिल्म की पहली दो फ्रैंचाइज को काफी पसंद भी किया था और तीसरी कड़ी की इस मूवी के ट्रेलर को भी दर्शकों ने बेहद पसंद भी किया था। माना जा रहा है कि संजय दत्त का इस फिल्म से जुड़ जाने के बाद मूवी काफी बड़ी है और तभी संजय दत्त के निकनेम बाबा के नाम पर गाना रिलीज किया गया है।
भोजपुरी मूवी मां तुझे सलाम का ट्रेलर रिलीज, पवन सिंह ने दिखाया जबरदस्त रुप
गाने में मारधाड़ और रोमांस को दिखाया गया
इस गाने का संगीत सिद्धार्थ पंडित ने तैयार किया है। वहीं रेवंत शेरगिल ने इसे अपनी आवाज दी है। गौरतलब है कि ‘बाबा इज बैक’ गाने में पब, गोलीबारी और मारधाड़ के साथ-साथ रोमांस भी देखने को मिलेगा। पूरे वीडियो में संजय दत्त की गैंगस्टर के रुप किरदार में दिखाने की कोशिश की गई है।
KATRINA AND RANBIR LOVE STORY: लिव इन रिलेशनशिप में रहते थे रणबीर-कैटरीना, इस कारण टूटा था रिश्ता
ये स्टार भी आएंगे नजर
फिल्म ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर-3’ में माही गिल एक राज घराने की रानी का किरदार निभा रही हैं। वह राजा से गैंगस्टर बने जिमी शेरगिल की पत्नी के रोल में दिखेंगी। वहीं संजय दत्त जिमी शेरगिल के बड़े भाई का किरदार निभा रहे हैं। बता दें कि इस मूवी को तिग्मांशु धूलिया ने निर्देशित किया है और यह फिल्म 27 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।