बॉलीवुड

दुखद: फेमस कॉमेडियन-एक्टर Atul Parchure की कैंसर से मौत

Atul Parchure Passes Away: 57 साल की उम्र में कैंसर से पीड़ित फेमस कॉमेडियन-एक्टर अतुल परचुरे का निधन हो गया है।

मुंबईOct 14, 2024 / 08:52 pm

Saurabh Mall

Atul Parchure Died

Atul Parchure Died: फिल्म जगत से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आई है। फेमस कॉमेडियन-एक्टर अतुल परचुरे का 57 साल की उम्र में निधन हो गया है। अतुल लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे। फिल्म जगत और टीवी इंडस्ट्री से जुड़े लोग उनके निधन से सदमे में हैं।
Atul-Parchure

एक्टिंग इतनी लाजवाब की हर कोई कायल

अतुल की एक्टिंग का कोई जवाब नहीं था। वह हिंदी और मराठी पर्दे पर अपनी कॉमेडी के लिए जाने जाते थे। ‘कपिल शर्मा शो’ में कई किरदारों में आकर वह लोगों को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर देते थे। हिंदी फिल्मों की बात करें तो
वह ‘फिर भी दिल है हिंदुस्तानी’, ‘मेरी प्यारी बहनिया बनेगी दुल्हनिया’,’गॉड ओनली नोज’, ‘कलकत्ता मेल’, ‘जजंतरम ममंतरम’, ‘तुमसा नहीं देखा’, ‘यकीन’, ‘चकाचक’, ‘क्यों की…’, ‘क्यों की… मैं झूठ नहीं बोलता’, ‘स्टाइल’, ‘क्या दिल ने कहा’, ‘चोर मचाये शोर’, ‘कलयुग’, ‘अंजाने – द अननोन’ जैसी नामी फिल्में शामिल हैं।
इसके अलावा ये कई फेमस टीवी शो में भी नजर आए। जैसे ‘कपिल शर्मा शो’, ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’, ‘खिचड़ी’, ‘आर के लक्ष्मण की दुनिया’ जैसे पॉपुलर टीवी शो में नजर आए थे।

यह भी पढ़ें: बाबा सिद्दीकी ने ऐसे खत्म कराया था सलमान और शाहरुख का झगड़ा

संबंधित विषय:

Hindi News / Entertainment / Bollywood / दुखद: फेमस कॉमेडियन-एक्टर Atul Parchure की कैंसर से मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.