एक्टिंग इतनी लाजवाब की हर कोई कायल
अतुल की एक्टिंग का कोई जवाब नहीं था। वह हिंदी और मराठी पर्दे पर अपनी कॉमेडी के लिए जाने जाते थे। ‘कपिल शर्मा शो’ में कई किरदारों में आकर वह लोगों को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर देते थे। हिंदी फिल्मों की बात करें तो वह ‘फिर भी दिल है हिंदुस्तानी’, ‘मेरी प्यारी बहनिया बनेगी दुल्हनिया’,’गॉड ओनली नोज’, ‘कलकत्ता मेल’, ‘जजंतरम ममंतरम’, ‘तुमसा नहीं देखा’, ‘यकीन’, ‘चकाचक’, ‘क्यों की…’, ‘क्यों की… मैं झूठ नहीं बोलता’, ‘स्टाइल’, ‘क्या दिल ने कहा’, ‘चोर मचाये शोर’, ‘कलयुग’, ‘अंजाने – द अननोन’ जैसी नामी फिल्में शामिल हैं।
इसके अलावा ये कई फेमस टीवी शो में भी नजर आए। जैसे ‘कपिल शर्मा शो’, ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’, ‘खिचड़ी’, ‘आर के लक्ष्मण की दुनिया’ जैसे पॉपुलर टीवी शो में नजर आए थे। यह भी पढ़ें: बाबा सिद्दीकी ने ऐसे खत्म कराया था सलमान और शाहरुख का झगड़ा