scriptवेब सीरीज में अश्लील दृश्यों को लेकर पंकज त्रिपाठी ने कही ऐसी बात, फैंस हो सकते हैं नाराज | sacred games season 2 pankaj thripathi statement on censorship | Patrika News
बॉलीवुड

वेब सीरीज में अश्लील दृश्यों को लेकर पंकज त्रिपाठी ने कही ऐसी बात, फैंस हो सकते हैं नाराज

Pankaj Tripathi ने कहा,तो ऐसे में वे लोग वेब सीरीज आखिर देखते ही क्यों हैं?

Aug 04, 2019 / 09:07 pm

Mahendra Yadav

pankaj tripathi

pankaj tripathi

अभिनेता पंकज त्रिपाठी की राय है कि लोगों को वेब श्रंखला में अश्लील चीजों को नहीं ढूंढ़ना चाहिए। पंकज त्रिपाठी ने कहा, ‘मेरा मानना है कि हर चीज के पीछे कुछ उद्देश्य होना चाहिए। अगर काट-छांट से फिल्म अधूरी रह जाती है तो यह चिंता का विषय है। विक्रमादित्य (मोटवानी) और अनुराग (कश्यप) जैसे फिल्मकार जिम्मेदार इंसान हैं। वे मात्र सनसनी पैदा करने के लिए कोई सीन नहीं बनाएंगे। तो ऐसे में वे लोग वेब सीरीज आखिर देखते ही क्यों हैं? जब उनका मूल उद्देश्य अश्लीलता देखना है।”

 

वेब सीरीज में अश्लील दृश्यों को लेकर पंकज त्रिपाठी ने कही ऐसी बात, फैंस हो सकते हैं नाराज
भारत में डिजिटल सामग्री की संभावित सेंसरशिप पर हो रही तेज बहस के बारे में पूछे जाने पर अभिनेता ने अपनी यह राय साझा की। वह जल्द ही अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी की लोकप्रिय वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ के दूसरे सीजन में नजर आएंगे। पंकज ने कहा कि यहां सर्टिफिकेशन की जरूरत है, सेंसरशिप की नहीं। उन्होंने कहा, “एक जिम्मेदार फिल्म निर्माता जानता है कि उसकी कहानी के लिए क्या आवश्यक है और कितना आवश्यक है। मेरा मानना है कि सेंसरशिप के बजाय, सर्टिफिकेशन की एक प्रक्रिया होनी चाहिए, जो विभिन्न आयु वर्गों के अनुसार फिल्मों को बांटने में मदद करे।”
वेब सीरीज में अश्लील दृश्यों को लेकर पंकज त्रिपाठी ने कही ऐसी बात, फैंस हो सकते हैं नाराज
‘सेक्रेड गेम्स’ के दूसरे सीजन में पंकज एक धार्मिक गुरु के किरदार में नजर आएंगे। पंकज(42) ने बताया, “यह कठिन किरदार था, क्योंकि उस भाव को पर्दे पर लाना आसान नहीं था। मैंने कभी भी आध्यात्मिक गुरु का किरदार नहीं निभाया, न ऐसे गुरु से कभी मिला हूं। मैं किसी ऐसे गुरु को करीबी तौर पर जानता भी नहीं हूं। ऐसे में यह एक नई चीज थी, जो मुझे दुनिया के सामने लानी थी।”

प्रशंसक बेसब्री से ‘सेक्रेड गेम्स’ के दूसरे सीजन का इंतजार कर रहे हैं। वहीं शो के प्रोमो में अभिनेता का डायलॉग ‘बलिदान देना होगा’ ने पहले ही इंटरनेट पर मीम के जरिए तूफान ला दिया है। इस पर अभिनेता ने मुस्कुराते हुए कहा, “यह क्या है? मुझे सोशल मीडिया पर आने का समय नहीं मिलता है, इसलिए मैंने इन मीम्स को नहीं देखा है। हालांकि मैं सभी दर्शकों से अपील करना चाहूंगा कि वे 15 अगस्त की रात को ‘सेक्रेड गेम्स’ देखने के लिए एक बार फिर से नींद से समझौता कर लें।”

Hindi News / Entertainment / Bollywood / वेब सीरीज में अश्लील दृश्यों को लेकर पंकज त्रिपाठी ने कही ऐसी बात, फैंस हो सकते हैं नाराज

ट्रेंडिंग वीडियो