कुब्रा ने बताया कि जब वह सीरीज को लेकर बात करने गई तो निर्देशक अनुराग कश्यप ने उन्हें कई बाते बताईं। उन्होंने कहा, ‘ऑडिशन में ही मुझे ये बता दिया था कि फिल्म में मुझे एक फ्रंट न्यूड सीन करना होगा। जो बहुत खूबसूरती से फिल्माया जाएगा। जब ये सीन शूट हो जाएगा तब तुम्हे पता चलेगा कि ये कितना जरूरी था। अब जाहिर है जब तुम एक ग्रेट टीम के साथ काम करती हो तो तुम कभी गलत नहीं हो सकती।’
कुब्रा ने आगे बताया,’ अनुराग ने मुझसे ये न्यूड सीन करीब 7 बार करवाया। हर बार सीन शूट करने के बाद वो मेरे पास आते और कहते, मैं तुमसे ये सीन कई बार करवाउंगा। सॉरी हां। बस एक बार और, सिर्फ एक बार और मैं वो सीन करती रही। इस सीन के शूट होने के बाद अनुराग ने मुझसे कहा प्लीज मुझसे नफरत मत करना। मुझे पता है कि तुम मुझसे नफरत करती हो प्लीज ऐसा मत करना।’
गौरतलब है कि सेक्रेड गेम्स का निर्देशन विक्रमादित्य मोटवानी और अनुराग कश्यप ने मिलकर किया है। इस सीरीज की कहानी 80 के दशक की है जो सरताज सिंह यानी सैफ अली खान के ईर्द-गिर्द घूमती है जो कि मुंबई पुलिस के एक अफसर का किरदार निभा रहे हैं। उनका का एक ही दुश्मन है और वो है गणेश गायतोंडे। गणेश खुद को गॉड समझता है। बता दें ये कहानी विक्रम चंद्रा के बेस्ट सेलिंग नॉवल से इंस्पायर्ड हैं हालांकि इसमें कई बदलाव किए गए हैं। नवाज सीरीज में अंडरवर्ल्ड डॉन की भूमिका निभा रहे हैं।