अभी इस फिल्म का टाइटल तय नहीं हुआ है। 30 महीनों में 5 देश घूमते हुए इस फिल्म की शूटिंग की पूरी की गई है। प्रोडक्शन कंपनी 200 नॉट आउट इस फिल्म को बना रही है। जबकि इसका निर्देशन अवॉर्ड विजेता निर्देशक जेम्स अर्सकीन कर रहे हैं। उनका दावा है कि फिल्म में क्रिकेट के इस बेताज बादशाह के प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ की ऐसी क हानियां हैं, जो पहले कभी नहीं देखी या सुनी गईं।