इस घटना के बाद कुछ ही घंटों के अंदर गुजरात में हिंसक दंगे भड़क गए। ये दंगे 3-4 दिन नहीं, पूरे 2-3 महीनों तक जारी रहा। 2005 में केंद्र ने राज्यसभा को बताया था कि इन दंगों में 254 हिंदुओं और 790 मुसलमानों की जान चली गई। कुल 223 लोग लापता हो गए और हजारों लोग बेघर हो गए थे।
साबरमती एक्सप्रेस या गोधरा कांड राजनीतिक मुद्दा भी बनकर सामने आया था। इसे लेकर कई सवाल उठे कि ये ‘हादसा’ है या ‘साजिश’?
बता दें कि इस मामले में कोर्ट ने कुल 12 आरोपरियों को दोषी करार दिया था। जिसमें से 8 आरोपियों को उम्रकैद और 4 को मौत की सजा सुनाई थी।
यह भी पढ़ें
Bollywood Latest News
इसी घटना पर बनी मूवी ‘द साबरमती एक्प्रेस’ 2 मई (The Sabarmati Express Release Date) को थिएटर्स में रिलीज होगी। इसमें विक्रांत मैसी (Vikrant Massey), रिद्धि डोगरा (Riddhi Dogra) और राशि खन्ना (Rashi Khanna) लीड रोल में हैं। यहां देखें मूवी का टीजर-