बॉलीवुड

मुक्केबाजों के लिए ‘साला खडूस’ की विशेष स्क्रीनिंग

स्क्रीनिंग मिल्खा सिंह के निवास में हुई, जहां नीरज गोयल, विकास यादव, मनवीर सिंह, मनोज कुमार, महावीर सिंह, जितेंद्र कुमार, प्रमोद कुमार, दीपक तंवर, संदीप सिंह बागड़ी और राम सिंह जैसे मुक्केबाज उपस्थित हुए…

Jan 26, 2016 / 06:04 pm

dilip chaturvedi

r madhvan

चण्डीगढ़। बॉलीवुड की आगामी व बहुचर्चित फिल्म ‘साला खडूस’ की विशेष स्क्रीनिंग रखी, जिसमें में मुक्केबाजों और एथलीटों ने हिस्सा लिया। इसके बाद उन्होंने फिल्म निर्माता राजकुमार हिरानी को बॉक्सिंग ग्लव्ज भेंट किए।

गौरतलब है कि एथलीट मिल्खा सिंह ने अपने निवास पर ‘साला खडूस’ की पूरी टीम को आमंत्रित किया था। स्क्रनिंग में नीरज गोयल, विकास यादव, मनवीर सिंह, मनोज कुमार, महावीर सिंह, जितेंद्र कुमार, प्रमोद कुमार, दीपक तंवर, संदीप सिंह बागड़ी और राम सिंह जैसे मुक्केबाज उपस्थित थे। इसमें कुछ मुक्केबाज अधिकारी भी उपस्थित हुए।

मुक्केबाजों ने हिरानी और रितिका सिंह को उपहार में बॉक्सिंग ग्लव्ज दिए। रितिका सिंह वास्तव में एक बॉक्सर हैं, उन्होंने फिल्म ‘साला खडूस’ के साथ अपने कॅरियर की शुरुआत की है। सुधा कांगड़ा द्वारा निर्देशित और लिखित फिल्म शुक्रवार को रिलीज होगी। इस फिल्म में आर. माधवन कोच की भूमिका में हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / मुक्केबाजों के लिए ‘साला खडूस’ की विशेष स्क्रीनिंग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.