ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने पहले दिन अच्छा बिजनेस किया है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि शुक्रवार को मॉर्निंग शोज में ‘साहो’ हाउसफुल रही है। ‘साहो’ के पहले दिन के कलेक्शन को बढ़ाने में एडवांस बुकिंग का भी काफी योगदान रहा। फिल्म ने पहले दिन कुल 24 करोड़ की कमाई कर ली है।
ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘साहो’ ने 8.50 करोड़ रुपये टिकटों की एडवांस बुकिंग से ही जुटा लिए थे। जानकारी के मुताबिक, ‘साहो’ (हिंदी) ने लगभग 24 करोड़ की ओपनिंग ली है। हालांकि अंतिम आंकड़े तो आने वाले वक्त में ही पता चलेंगे।
गौरतलब है कि यह फिल्म 2019 की तीसरी सर्वश्रेष्ठ ओपनिंग फिल्म है। अबतक इसमें सलमान खान की ‘भारत’ जिसने करीब 42 करोड़ का कलेक्शन और अक्षय कुमार की ‘मिशन मंगल’ है, जिसने करीब 29 करोड़ की ओपनिंग की थी।